Sports

team india ind vs sa temba bavuma rishabh pant ishan kishan t20 series | IND vs SA: एक हार के बाद ही बौखलाए अफ्रीकी कप्तान, अपनी ही टीम के इन प्लेयर्स पर उतारा गुस्सा



IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दबाव में आ गई लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि पांच मैचों की सीरीज में महज एक हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा. जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत हुई जिससे वे पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके लेकिन बावुमा ने कहा कि, ‘बतौर टीम यह हमेशा ही हमारी रणनीति रही है.’
नहीं करेंगे कोई बदलाव
भारत से मिली 48 रन की हार के बाद बावुमा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं. फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिये तैयार करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यही रणनीति रही है जो हमारे लिये कारगर रही है और महज एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा.’
इस वजह से मिली हार
बावुमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने हमें दबाव में ला दिया. हम दबाव से नहीं निपट सके और वापसी कर उन पर दबाव नहीं बना सके जैसा हमने पहले दो मैचों में किया था. हालत उनके स्पिनरों के अनुकूल थे. परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए उनके स्पिनरों की तारीफ करनी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनके कप्तान ने मैच के शुरू में ही स्पिनरों को लगा दिया और मुझे लगता है कि इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ. हमारे स्पिनर बाद में आये थे और हम मैदान पर इसी में पिछड़ गए.’
बल्लेबाज का खेल रहा खराब
बावुमा ने कहा, ‘बल्लेबाजी में हम कोई भागीदारी नहीं बना सके और कोई लय नहीं बनी. पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज बल्लेबाजों के लिए दिन अच्छा नहीं रहा.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top