Sports

Team India Historic win against australia on 2018 19 tour ind vs aus cricket records | जब ऑस्ट्रेलिया में लहराया गया तिरंगा, विराट की कप्तानी में 71 साल बाद भारत ने रचा था इतिहास



Team India Historic win: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1947-48 में खेली गई थी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान सर डॉन ब्रैडमेन और भारत के लाला अमरनाथ थे. इसके बाद से दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में गई टेस्ट सीरीज खेली गई थी, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018-19 में कुछ ऐसा किया था जो ऑस्ट्रेलिया में भारत का कोई भी कप्तान नहीं कर सका था. आज हम आपको उसी ऐतिहासिक पल के बारे में बताएंगे. 
ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू 1932 में बने थे. विराट कोहली से पहले 32 खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने को मौका मिला था, लेकिन कोई भी कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा नहीं कर सका था. विराट कोहली साल 2018-19 में भारत के पहले कप्तान बने थे जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. टीम इंडिया ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. 
एमएस धोनी भी नहीं कर सके ये कारनामा
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. इस दौरान टीम इंडिया को 4-0 से कारारी शिकस्त मिली. इसके बाद एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम 2014-15 में भी ऑस्ट्रेलिया पहुंची. इस दौरे पर धोनी ने तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया. इसके बाद चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने कप्तानी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी. महेंद्र सिंह धोनी ने दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे टीम की कमान संभाली लेकिन वह दोनों ही बार सीरीज जीतने में नाकाम रहे थे. 
टीम इंडिया ने ऐसे रचा था इतिहास
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडीलेड में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 31 रन से जीता था. ये क्रिकेट इतिहास में पहला मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता था. वहीं आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी थी. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 137 रन से जीता और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली थी और सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ रहा था. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top