Sports

Team India head coach Ravi shastri summoned Shardul thakur when he disobeyed lied to him r sridhar book | Indian Cricket: टीम इंडिया के हेड कोच से इस खिलाड़ी ने बोला झूठ, बात नहीं मानी तो हुआ ये तगड़ा एक्शन



R Sridhar Book, Shardul Thakur lied to Ravi Shastri: भारतीय टीम ने भले ही रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में खूब बेहतरीन प्रदर्शन किया. केवल आईसीसी ट्रॉफी को किनारे रखा जाए तो शास्त्री का कार्यकाल अच्छा रहा. अब उन्हें लेकर एक खुलासा हुआ है. टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में एक खिलाड़ी और रवि शास्त्री के बीच हुई बातचीत पर लिखा है. 
ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत से जुड़ा किस्सा
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 2020-21 में मिली जीत इतिहास में भारत की अब तक की सबसे बड़ी विदेशी जीत में से एक के रूप में दर्ज होगी. ’36 रन पर ऑल आउट’ होने वाले मैच को देखने से ना सिर्फ फैंस बल्कि खिलाड़ी निराश थे. फिर गाबा में टीम इंडिया ने कमाल दिखाया और धुआंधार प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत उस मैच में चोटिल थे और उन्होंने मैदान पर उतरने से पहले पेन-किलर दवाएं ली थीं. पंत ने 118 गेंदों में 97 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की कगार पर खड़ा कर दिया था. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ 148 रन की साझेदारी भी की. पुजारा ने 77 रन बनाए थे. हालांकि टीम इंडिया को अंतिम सेशन में पीछा करने के लिए 127 रन मिले थे. रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी क्रीज पर थे. जडेजा भी बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा थे, लेकिन उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. विहारी भी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे, वहीं अश्विन की पीठ में चोट लग गई थी.
श्रीधर ने किया खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में खुलासा किया है कि उस मैच में टी-ब्रेक में यह तय किया गया था कि विहारी, जिन्हें अपनी चोट के कारण नाथन लियोन का सामना करने में कठिनाई हो रही थी, को मैदान में उतरना होगा. श्रीधर ने लिखा, ‘विहारी और अश्विन टी-ब्रेक पर आए. हम उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जुटे. विहारी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे. वह लियोन को अच्छी तरह से खेलने में सक्षम नहीं लग रहे थे.’
शार्दुल ठाकुर ने बोला झूठ
श्रीधर ने कहा कि शुरुआती चरण में पूरी तरह से योजना पर काम हो रहा था. फिर एक अनावश्यक सिंगल लिया गया. तब भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान इस मैसेज के साथ भेजा कि अश्विन और विहारी को योजना पर टिके रहना होगा. श्रीधर ने लिखा, ‘अपने-अपने छोर पर टिके रहने के बाद, किसी अजीब कारण से उन्होंने एक सिंगल लिया. ऐसा कुछेक बार हुआ तो रवि गुस्सा हो गए. उन्होंने स्थानापन्न शार्दुल ठाकुर को बुलाया और उनसे कहा- मेरी बात बहुत ध्यान से सुनो और उन्हें यह दोहराओ, चाहे कुछ भी हो जाए, विहारी तेज गेंदबाजों को संभालेंगे. अश्विन लियोन को खेलेंगे. कोई सिंगल नहीं, छोर नहीं बदलने हैं. समझे?’ शार्दुल मुस्कुराए और बोले- हां, सर.’
रवि की नहीं मानी बात
शास्त्री ने शार्दुल से पुष्टि की थी कि क्या उन्होंने संदेश दिया था और इस गेंदबाज ने तब सहमति व्यक्त की. हालांकि, बहुत बाद में यह पता चला कि शार्दुल ने शास्त्री की बात ही नहीं मानी और उनसे झूठ बोला. श्रीधर को लगा कि या तो तेज गेंदबाज बीच के रास्ते में आदेश भूल गया या वह शायद बल्लेबाजों की फॉर्म को बाधित नहीं करना चाहता था. आखिरकार उन्होंने शार्दुल की इस हरकत के लिए उनकी तारीफ की. जब शार्दुल अंदर गए, तो अश्विन ने उनसे पूछा कि क्या कहा जा रहा है. इस पर शार्दुल ने जवाब दिया- वे बहुत कुछ कह रहे हैं लेकिन आप लोग चिंता न करें. आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.’
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Scroll to Top