Rahul Dravid: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक्शन में नजर आए. वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पिच का मुआयना किया. बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है. यहां की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा रहती हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड-भारत के बीच सेमीफाइनल क्लैश रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
Global power shifts make US engagement and China management tougher for India: Jaishankar
At the same time, Jaishankar’s reference to managing China points to a challenge that is both structural and…

