Sports

team india head coach gautam gambhir reacts on bengaluru stampede deaths during rcb victory celebration | ‘जश्न से ज्यादा जान जरूरी… रोड शो बंद हो’, बेंगलुरु हादसे पर खुलकर बोले गौतम गंभीर, कर दी ये बड़ी मांग



Gautam Gambhir on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के IPL 2025 की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की जान जाने और घायल होने की दुखद घटना पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जश्न से ज्यादा जान जरूरी हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टिकट वाले इस कार्यक्रम के बावजूद लगभग 2.5 लाख फैंस स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े. भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिसमें 13 से 35 वर्ष की आयु के युवा पुरुष और महिलाएं शामिल थीं.
बेंगलुरु भगदड़ पर गंभीर का रिएक्शन
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने बेंगलुरू में आरसीबी के जश्न के दौरान हुई भगदड़ पर कहा कि वह जीत के जश्न के लिए रोड शो आयोजित करने के पक्ष में कभी नहीं रहे, क्योंकि ऐसे आयोजनों से जान को खतरा हो सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसी दौरान गंभीर से बेंगलुरु हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
‘जीवन अधिक महत्वपूर्ण है’
गंभीर ने कहा, ‘जीवन अधिक महत्वपूर्ण है और मैं भविष्य में भी यही कहता रहूंगा. भविष्य में, हमें इन रोड शो को लेकर थोड़ा और जागरूक होना चाहिए. हम शायद इन रोड शो को न करने के बारे में थोड़ा जागरूक हो सकते हैं. हम बंद दरवाजों के अंदर या स्टेडियम में ये (जश्न) मना सकते हैं. यह बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा. हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. आप किसी भी समय 11 लोगों को नहीं खो सकते. मेरा मानना है कि रोड शो नहीं होना चाहिए था.’
गंभीर ने आयोजकों से अधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि फैंस की संख्या बढ़ी है या नहीं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की जरूरत है. हमें हर पहलू में जिम्मेदार होने की जरूरत है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या कोई और चीज. हर जीवन मायने रखता है. अगर आप रोड शो करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. यह जितना आसान हो सकता है, उतना आसान है.’
‘अगर आप भीड़ नहीं संभाल सकते…’
गंभीर ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि फैंस उत्साहित होते हैं. फैंस वर्ग उत्साहित होता है, लेकिन कल जो हुआ, उसकी तुलना में यह कुछ भी नहीं है. मैं यहां बैठकर यह नहीं कह सकता कि कौन जिम्मेदार है. जीतना महत्वपूर्ण है. जश्न मनाना महत्वपूर्ण है. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण आम लोगों की जिंदगी है. अगर आप तैयार नहीं हैं, अगर आप भीड़ को संभाल नहीं सकते, तो हम ये रोड शो न करें.’
RCB की ओर से 10 लाख मुआवजे का ऐलान
आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने और इस दुखद घटना में घायल हुए फैंस की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स फंड की स्थापना करने की घोषणा की है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने भी कहा कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये देगा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

फिरोजाबाद की इस मार्केट में मिलते हैं बेहतरीन डिजाइन की चूड़ियां, विदेशों तक है फेमस, कीमत भी बेहद कम

Last Updated:December 16, 2025, 11:30 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद की इमामबाड़ा मार्केट कांच की चूड़ियों के लिए विश्व प्रसिद्ध…

Scroll to Top