Sports

Team India have never Won Test in Newlands Will they Clinch Cape Town Fortress for first time in 29 Years | केपटाउन का किला 29 साल से है टीम इंडिया की पकड़ से दूर, अबकी बार होगा कब्जा?



नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ जोहनिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है. सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया पहला मुकाबला भारत के नाम रहा था. अब दोनों टीमें केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में 11 जनवरी 2022 से अपना आखिरी मिशन शुरू करेंगी.
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
टीम इंडिया (Team India) के लिए केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) अहम है क्योंकि भारत के पास इतिहास रचने के दो-दो मौके हैं. भारत ने न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान में एक भी टेस्ट मुकबला नहीं जीता है और दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक बार भी सीरीज पर कब्जा नहीं जमाया है. 
यह भी पढ़ें- विराट कोहली तीसरे टेस्ट में कोच राहुल द्रविड़ के सामने ही तोड़ देंगे उनका रिकॉर्ड, बस चंद कदम दूर है मंजिल
पिछले टूर में मिली थी हार
टीम इंडिया (Team India) ने पिछली बार साल 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ही केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इस मुकाबले में उसे 72 रन की शिकस्त मिली थी. 

1993 में भारत ने खेला पहला टेस्ट
टीम इंडिया (Team India) ने पहली बार साल 1993 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में केपटाउन में टेस्ट मैच खेला था, ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. तब से लेकर अब तक व्हाइट जर्सी में भारत और दक्षिण अफ्रीका 5 बार टकरा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को 3 बार हार नसीब हुई जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट रिकॉर्ड
2 से 6 जनवरी 1993: मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में मुकाबला ड्रॉ2 से 6 जनवरी 1997: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत 282 रन से हारा2 से 6 जनवरी 2007 : राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत 5 विकेट से हारा2 से 6 जनवरी 2011 : एमएस धोनी की कप्तानी में भारत मुकाबला ड्रॉ5 से 8 जनवरी 2018 : विराट कोहली की कप्तानी में भारत 72 रन से हारा 

केपटाउन में पहली जीत का इंतजार
तीसरे और आखिरी टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी तय मानी जा रही है, पिछला मैच वो पीठ में जकड़न की वजह से नहीं खेल पाए थे. किंग कोहली इस फॉर्मेट के कामयाब कप्तान रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि उनकी लीडरशिप में टीम इंडिया (Team India) 29 साल में पहली बार केपटाउन (Cape Town) के अभेद किले पर कब्जा जमाएगी. 



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top