Team India Golden Chance to break most Century Record in a Test Series 11 hundreds in 4 matches | 4 मैचों में 11 शतक… इतिहास बदलने की पूरी तैयारी, संकट में महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचने वाला है तहलका!

admin

Team India Golden Chance to break most Century Record in a Test Series 11 hundreds in 4 matches | 4 मैचों में 11 शतक... इतिहास बदलने की पूरी तैयारी, संकट में महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचने वाला है तहलका!



भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी दिन न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है. जडेजा और वाशिंगटन के शतक के साथ ही टीम इंडिया ने एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब भारतीय टीम इतिहास बदलने की तैयारी में है, जोकि ओवल टेस्ट मैच में देखने को मिल सकता है.
भारतीय बल्लेबाजों का सीरीज में जलवा
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में जमकर रन बनाए हैं. कप्तान शुभमन गिल से लेकर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर तक भारत के लगभग हर बल्लेबाज ने अब तक खेले 4 में से किसी ने किसी मैच में एक बड़ी पारी तो खेली ही है. शुरुआत हुई पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के शतक से. इसी मुकाबले में केएल राहुल, ऋषभ पंत (दोनों पारियों में शतक) और गिल का भी बल्ला चला और सैकड़ा ठोका. अगले मैच में गिल ने दोनों पारियों में शतक जमा दिए. लॉर्ड्स में राहुल ने शतक जड़कर ऑनर बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया. फिर चौथे टेस्ट में गिल, जडेजा और सुंदर ने सेंचुरी बनाई.
सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के शतक
यशस्वी जायसवाल – 101 रन (पहला टेस्ट)शुभमन गिल – 147 रन (पहला टेस्ट)ऋषभ पंत – 134 रन, 118 रन (पहला टेस्ट)केएल राहुल – 137 रन (पहला टेस्ट)शुभमन गिल – 269 रन, 161 रन (दूसरा टेस्ट)केएल राहुल – 100 रन (तीसरा टेस्ट)शुभमन गिल – 103 रन (चौथा टेस्ट)रवींद्र जडेजा – 107 रन (चौथा टेस्ट)वाशिंगटन सुंदर – 101 रन (चौथा टेस्ट)
टीम इंडिया ने की महारिकॉर्ड की बराबरी
इन शतकों के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक सीरीज में 4 मैचों में 11 शतक जड़ दिए हैं. सुंदर का शतक टीम का इस सीरीज में 11वां शतक रहा. इससे टीम ने एक सीरीज में अपने सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत ने 1978/79 में 11 शतक जमाए थे.
महारिकॉर्ड पर संकट
भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 1978/79 में बनाया गया महारिकॉर्ड अब खतरे में है. मौजूदा सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ओवल, लंदन में खेला जाएगा. इस मैच में अगर टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब रहा तो इतिहास बदल जाएगा. भारत के सीरीज में कुल 12 शतक हो जाएंगे और टीम का एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतकों का कीर्तिमान होगा. यानी बतौर कप्तान गिल की पहली ही सीरीज में टीम इंडिया इतिहास रचने वाली है.



Source link