Sports

Team India former captain Virat Kohli Ishant Sharma career over at the age of 33 ind vs wi Ind vs WI series | Virat Kohli की कप्तानी के साथ इस प्लेयर का करियर भी खत्म! जल्द कर सकता है संन्यास का एलान



नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी से हट चुके हैं. विराट ने पहले टी20 की कप्तानी छोड़ी, जिसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से बीसीसीआई ने हटा दिया. इसके बाद विराट ने टेस्ट टीम की कमान भी छोड़ दी. विराट ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों के करियर बनाए. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसका करियर विराट की कप्तानी के साथ ही खत्म हो गया. 
33 साल के इस खिलाड़ी का करियर खत्म
विराट कोहली की कप्तानी के साथ ही एक दिग्गज तेज गेंदबाज का करियर भी खत्म हो गया. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा के बारे में. ईशांत को हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया.  33 साल के इस खिलाड़ी का करियर धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ये बात तो तय है कि ईशांत सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं रहे हैं और उन्हें टीम में सिर्फ तभी मौका दिया जाता है जब मुख्य गेंदबाज चोटिल हो जाएं. वहीं अब तो उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को भी उनसे ऊपर रखा जाने लगा है. ऐसे में ये गेंदबाज टीम से लगातार बाहर रहने की वजह से संन्यास भी ले सकता है.
इन गेंदबाजों ने छीनी जगह
सेलेक्टर्स इस वक्त जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. बुमराह-शमी की जोड़ी तो सुपरहिट है और इस वक्त उन्हें टीम से कोई भी बाहर नहीं कर सकता है. वहीं सिराज की बात करें तो ये गेंदबाज पिछले एक साल में टीम की तेज गेंदबाजी की ताकत बन चुका है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं चौथे गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव को मौका इसलिए दिया जाता है क्योंकि वो तेज तर्रार गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
अब गेंदबाजी में भी नहीं दिखती धार
ईशांत शर्मा की बात करें तो उनकी गेंदबाजी में अब वो पहली वाली धार नहीं नजर आती है. तेज गेंदबाजों के लिए उम्र भी एक बड़ा फैक्टर रहती है क्योंकि उनका कंधा एक समय तक ही लय में चलता है. वहीं सिराज और बुमराह जैसे बॉलर अभी काफी युवा हैं. उनका करियर काफी लंबा है और वो अभी टीम में काफी समय बिता सकते हैं. ईशांत की जगह बहुत से गेंदबाज ले सकते हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग किंग कहे जाने वाले गेंदबाज भी टीम से बाहर हैं. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 8, 2025

खांसी, पेट दर्द या ब्लड शुगर…काली हल्दी हर समस्या में क्यों फायदेमंद है? जानें अद्भुत औषधीय फायदे – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 07, 2025, 17:01 ISTआज भी हमारे देश के लोग आयुर्वेदिक औषधियों पर भरोसा करते हैं, क्योंकि…

Smoking banned for entire generation, plus tips to stay healthy past age 75
HealthNov 8, 2025

सम्पूर्ण पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध, 75 वर्ष की उम्र के बाद स्वस्थ रहने के लिए टिप्स

न्यूयू को अब फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुनने को मिल गई हैं! फॉक्स न्यूज़ का स्वास्थ्य संवाददाता आपको…

Scroll to Top