Sports

Team India Former batting coach on KL Rahul be ignored in world cup if he does not play as wicketkeeper | केएल राहुल को टीम से बाहर… भारत के पूर्व कोच ने अपने बयान से मचाई सनसनी!



KL Rahul in Team India: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब एशिया कप (Asia Cup-2023) में खेलती नजर आएगी. इसके लिए सभी खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने बड़ा बयान दिया है.
30 अगस्त से एशिया कपएशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है, जो इस बार हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में होगा. भारतीय टीम 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
केएल राहुल को बाहर…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ ने आगामी एशिया कप-2023 के लिए टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि केएल राहुल एक सक्षम विकेटकीपर और एक कुशल बल्लेबाज हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया है कि कैसे वह टीम को संतुलन देते हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर फिट बैठते हैं. टीम इंडिया के टॉप-5 में कोई भी गेंदबाजी नहीं करता है, तो इसका मतलब है कि अगर आप 6 गेंदबाजी विकल्प चाहते हैं तो आपके पास अपने टॉप 5 में एक खिलाड़ी होना चाहिए जो गेंदबाजी कर सके या उसे विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए. इसलिए, मुझे लगता है कि अगर केएल राहुल एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं, तो ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह से टीम का संतुलन बना रहेगा.’
किशन पर ये बोले बांगड़
बांगड़ ने आगे कहा, ‘अगर केएल राहुल एक बल्लेबाज के रूप में फिट नहीं हैं तो ईशान किशन भी बेहतर विकल्प हैं. वह एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं और एक नियमित तौर पर ये जिम्मेदारी संभालते हैं. इसलिए 50 ओवर के फॉर्मेट में जहां भी भारत खेलने जा रहा है, आप स्पष्ट रूप से एक फिट और नंबर-1 विकेटकीपर को शुरुआती एकादश में खिलाना चाहेंगे, ना कि किसी ऐसे खिलाड़ी पर विचार करना जो पूरी तरह फिट ना हो या जिसके बारे में लगता है कि वह फिर से चोटिल हो सकता है.’



Source link

You Missed

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Two families of victims sue Boeing, Honeywell in US over faulty fuel switches
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिका में दो परिवारों ने बोइंग और हनीवेल के खिलाफ दोषी ईंधन Switches के कारण मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: 12 जून की विनाशकारी ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद जिसमें अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान के चार सदस्यों की…

Scroll to Top