Sports

Team India flop performance in asia cup 2022 rohit sharma virat kohli kl rahul | एशिया कप के बाद बढ़ी कप्तान रोहित की टेंशन, कहीं टूट ना जाए टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना



Asia Cup 2022, Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार माने जाने वाली टीम इंडिया का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है. टीम इंडिया सुपर 4 के मुकाबलों से ही एशिया कप से बाहर हो गई है. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है. टीम इंडिया को अगले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में टीम का ये प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ सकती है. 
टीम की ओपनिंग जोड़ी रही फेल 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम की पहली पसंद रहे, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक-एक बड़ी पारी ही देखने को मिली. रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 की 4 पारियों में 33.25 की औसत से सिर्फ 133 रन ही बनाए. वहीं, केएल राहुल ने तो 5 पारियों में 26.40 की औसत से 132 रन ही बनाए.  
मिडिल ऑर्डर फिर दिखा कमजोर 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में भी कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋफभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी लगातार रन नहीं बना सका. टीम इंडिया पूरे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आखिरी के ओवरों में रन बनाने के लिए जूझते हुए आई. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का मिडिल ऑर्डर एक बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है. 
रोहित को खली इन खिलाड़ियों की कमी 
एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी सबसे ज्यादा महसूस ही. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर रन दिए. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का ठीक होना काफी जरूरी है. ये दोनों ही मैच विनर गेंदबाज चोट के चलते एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

आज का वृषभ राशिफल: वृषभ राशि वालों के लिए आसान नहीं है आज का दिन, आएगी आफत! प्रेम जीवन में भूचाल, करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए आसान नहीं होगा. आज आपको हर क्षेत्र में मुश्किलों…

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

नवरात्रि 2025 : यूपी में यहां पूरे ब्रह्मांड का एकमात्र त्रिकोण, दर्शन से मिलता अश्वमेघ यज्ञ वाला फल

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, जहां हर एक किलोमीटर पर एक शक्ति बैठी हुई है. यह क्षेत्र शक्तिपीठ…

Scroll to Top