Indian Cricket Team: टीम इंडिया ने साल 2021 में गाबा टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीती थी. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को अपना डेब्यू करने का मौका मिला था. ये मैच इस खिलाड़ी के टेस्ट करियर का पहला और आखिरी मैच साबित हुआ. इस मैच के बाद से ये खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सका है. खास बात ये थी कि गाबा टेस्ट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया में 2 साल से नहीं मिला मौकाटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) ने साल 2020 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में डेब्यू मैच खेला था. लेकिन टी नटराजन (T. Natarajan) काफी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. टी नटराजन (T. Natarajan) अब दूर-दूर तक टीम के प्लान में दिखाई नहीं दे रहे हैं.
पहले ही टेस्ट मैच में बने थे हीरो
साल 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जनवरी में गाबा के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में टी नटराजन (T. Natarajan) ने अपने टेस्ट डेब्यू किया था. टी नटराजन (T. Natarajan) ने मैच की पहली ही पारी में 24.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. ये मैच टीम इंडिया ने 3 विकेट से अपने नाम भी किया था, लेकिन इस मैच के बाद टी नटराजन (T. Natarajan) भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं.
एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट्स में डेब्यू
नटराजन (T. Natarajan) को करियर की शुरुआत में उन्हें भारत के ‘यॉर्कर मैन’ के नाम से पहचाने जाने लगा था. नटराजन (T. Natarajan) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही तीनों फॉर्मेट्स में अपना पहला मैच खेला था. वहीं, टी नटराजन (T. Natarajan) ने अपना आखिरी मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं.
Centre repatriates NIA chief Sadanand Vasant Date to home cadre; likely to take over as Maharashtra DGP
The senior IPS officer has a very distinguished career, as before joining the NIA, he served as Maharashtra…

