Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया को दो टी20 सीरीज खेलनी है. इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए ये दोनों ही सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन मैचों में बेस्ट कॉम्बिनेशन की तलाश में रहने वाले हैं. टीम इंडिया के पास एक ऐसा घातक तेज गेंदबाज मौजूद है जिसकी तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसी खिलाड़ी से की जाती है, लेकिन ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं बन सका है.
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) काफी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. टी नटराजन (T. Natarajan) टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन वह टीम इंडिया का हिस्सा बनने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. जबकि आईपीएल 2022 में नटराजन (T. Natarajan) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. टी नटराजन (T. Natarajan) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं.
चोट की वजह से बर्बाद हुआ करियर
नटराजन (T. Natarajan) ने अपने करियर की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में की थी. वहीं अब वह एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. नटराजन (T. Natarajan) के करियर की शुरुआत में उन्हें भारत के ‘यॉर्कर मैन’ के नाम से पहचाने जाने लगा था. टी नटराजन ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते हुए कमाल का खेल दिखाया था. टी नटराजन (T. Natarajan) ने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 18 विकेट हासिल किए, लेकिन उनका ये प्रदर्शन टीम में वापसी नहीं करा सका.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
नटराजन (T. Natarajan) ने ऑस्ट्रेलिया में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और टी20 वर्ल्ड कप भी यहीं खेला जाना है. टी नटराजन (T. Natarajan) को साल 2020-2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे टीम में जगह मिली थी. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी. नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं. लेकिन वह मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई दिए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Modi targets TMC over infiltration, says Bihar results ‘opened doors’ for BJP victory in Bengal
Results from the recently-concluded Bihar assembly elections have “opened up doors” for the BJP’s victory in West Bengal,…

