Indian Cricket: केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी की गिनती घरेलू क्रिकेट में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में होती थी. उनके पास लगातार 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत है. रफ्तार के दम पर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना का मौका भी मिला. 2017 में गुजरात लॉयंस ने उन्हें 85 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत शानदार नोट से की और 11 विकेट लेकर गुजरात लॉयंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
2014 में किया था डेब्यू
थंपी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू साल 2014 में किया था. हालांकि वह चर्चा में आईपीएल में प्रदर्शन के बाद आए. उनके नाम क्रिस गेल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों का विकेट है. थंपी 2017-18 का रणजी सीजन नहीं खेल पाए, साथ ही वह विजय हजारे ट्रॉफी भी नहीं खेले. लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनपर भरोसा जताया और 95 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
थंपी 2018 से ही सनराइजर्स टीम का हिस्सा हैं. उनके आईपीएल करियर के देखें तो उन्होंने 25 मैच खेले और 22 विकेट चटकाए. 29 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है. 30 साल के थंपी फिलहाल गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. वह लाइमलाइट से दूर हैं. थंपी के फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल के इस सीजन में वह दमदार प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाएंगे.
नहीं मिला इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका
बेसिल थंपी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं, जिन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद डेब् का मौका नहीं मिला. केरल के इस तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ 2017 की घरेलू टी20आई सीरीज के लिए भारत की टीम में चयनित किया गया था, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को थंपी से आगे चुना गया, जिसके कारण उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. इसके तुरंत बाद जैसे ही उनकी फॉर्म में गिरावट आई, उन्हें भारत ए टीम से भी हटा दिया गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Supreme Court to speak with parents before deciding to allow passive euthanasia for their son
NEW DELHI: The Supreme Court of India on Thursday clarified that it would first meet the parents in…

