Sports

Team India fast bowler Arshdeep Singh and Bhuvneshwar Kumar in playing 11 vs sa t20 | IND vs SA: टीम इंडिया में पहली बार एक-साथ खेलते दिखाई देंगे ये 2 खिलाड़ी, अफ्रीकी बल्लेबाजों को सता रहा डर!



India vs South Africa T20 Series: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मिली सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया के सामने अगली बड़ी चुनौती साउथ अफ्रीका टीम की होगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस दौरे का पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के दो बड़े मैच विनर खिलाड़ी पहली बार एक-साथ खेलते दिखाई देंगे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को कई मैच जिताए हैं, लेकिन अभी तक साथ में नहीं खेले हैं. 
पहली बार साथ खेलेंगे ये दो खिलाड़ी 
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर वापसी की है. जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं, वहीं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों ही खिलाड़ी पहली बार साथ में खेलेंगे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने रहे हैं, लेकिन इन सभी मैचों में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे. 
दोनों गेंदबाजों की एक जैसी खासियत 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी में खासियत एक जैसी ही हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरी के ओवरों में सटीक यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए जाने जाते हैं. वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की भी ये ही सबसे बड़ी खासियत है. आईपीएल 2022 में तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बुमराह से ज्यादा यॉर्कर बॉल फेंकी थी. ये दोनों ही गेंदबाज आखिरी के ओवर्स में काफी कंजूस रहते हैं. अर्शदीप ने तो एशिया कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाया था. 
कुछ ही मैचों में छोड़ी अपनी छाप 
23 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 7.39 की इकॉनमी से रन देते हुए 14 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह बनाई थी और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन गए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top