T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में जुटी हुई है. टीम इंडिया को पिछले साल इसी टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में हारकर बाहर होना पड़ा था, लेकिन इस साल कहानी कुछ और हो सकती है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो टीम इंडिया के लिए इस साल वर्ल्ड कप में कमाल कर सकता है.
सुनील गावस्कर का दावा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भरोसा है कि बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपना स्थान पक्का किया है. गावस्कर और कार्तिक ने पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कमेंट्री बॉक्स साझा किया और महान क्रिकेटर ने खुलासा किया कि कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम में वापस आने के लिए कितनी मेहनत की.
गावस्कर को है पूरा विश्वास
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, ‘जब दिनेश कार्तिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए गए थे, तो हमने लंच, ब्रेकफास्ट, डिनर एक साथ साझा किया. वहां मुझे कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बताया था. गावस्कर ने कार्तिक के वर्कआउट रुटीन का खुलासा किया, जिसमें दिमाग में खेल के प्रति सिनेरियो बनाना और उनके अनुसार अभ्यास करना शामिल .
कार्तिक ने जमकर की है तैयारी
गावस्कर ने कहा, ‘वह मुझे बता रहे थे कि कैसे वह अपने दिमाग में मैच के प्रति परिस्थितियों का निर्माण कर रहे थे और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों पर जोर दे रहे थे.’ विस्तार से कमेंटेटर ने आगे बताते हुए कहा, ‘अगर आप 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते हैं, तो आपको 20 ओवर खेलने के लिए नहीं मिलते हैं.
‘आपको सिर्फ 5-6 ओवर खेलने के लिए मिलते हैं. उस हिसाब से आपको बल्लेबाजी करनी पड़ती है. इसके लिए कार्तिक ने कड़ी मेहनत की और उनकी इस मेहनत का फल आईपीएल और टी20 सीरीज में निखरकर सामने आया है.’ हाल ही में समाप्त हुई भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में सीमित गेंदों का सामना करने के बावजूद, कार्तिक ने चार पारियों में 158.62 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए.

EPFO launches ‘Passbook Lite’ for single-login access to PF services, transfers, faster settlements
NEW DELHI: The Labour department has launched a major initiative for the public which permits access to the…