Sports

Team india cricketers harbhajan singh social media twitter indian team selectors | टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन सिंह, इस खिलाड़ी को नहीं चुनने पर सरेआम कहा- शर्म करो



नई दिल्ली: भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी बात पूरी दुनिया के सामने बेबाक तरीके से रखते हैं. दरअसल, कल रात को ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा सेलेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, जो युवा हैं और भविष्य में भारत के लिए खेल सकते हैं.

सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन सिंह

टीम इंडिया में एक टैलेंटेड खिलाड़ी को मौका नहीं देने पर हरभजन सिंह इस कदर भड़क गए कि उन्होंने सेलेक्टर्स को शर्म करने की नसीहत दे डाली. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी करना है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत को 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने इंडिया-ए टीम का ऐलान किया है, जिसके बाद इसी टीम के बेस्ट खिलाड़ियों को भारत की मेन टीम में भी चुना जाएगा. 

सरेआम कहा- शर्म करो 

सेलेक्टर्स ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करने वाले सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया. सेलेक्टर्स ने शेल्डन जैक्सन को न तो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया और न ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में जगह दी. इस बात से नाराज होकर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2018-19 का रणजी सीजन 854 रन और 2019/20 में 809 रन और टीम को चैम्पियन भी बनाया. इस साल भी शानदार फॉर्म. फिर भी इंडिया-ए टीम के लिए भी नहीं चुना गया. क्या सेलेक्टर्स जैक्सन को बता सकते हैं कि रन बनाने के अलावा वो और क्या करें कि उसे भारत की ओर से खेलने का मौका मिले. #shame @ShelJackson27’

आग उगल रहा है बल्ला

शेल्डन जैक्सन का बल्ला सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी जमकर आग उगल रहा है. पिछले 3 मैचों में उन्होंने 62, 70 और 79 रनों की पारी खेली है. इसमें से 2 मौकों पर वो नाबाद लौटे हैं. इसके अलावा जैक्सन ने 50 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5634 रन बनाए हैं. जैक्सन ने लिस्ट-ए के 60 मैचों में 2096 रन बनाए हैं. वहीं, 64 टी20 में शेल्डन जैक्सन ने 121 के स्ट्राइक रेट से 1461 रन ठोके हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top