Sports

Team India coach Ravi Shastri gave a big statement on Virat Kohli and Rohit Sharma’s relation |Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच है बड़ी तकरार? कोच रवि शास्त्री के जवाब ने खुद किया साफ



नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच दरार की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बड़ी टकरार है इस बात पर लोग लगातार सोशल मीडिया पर सवाल करते रहते हैं लेकिन क्या इन दोनों स्टार प्लेयर्स के बीच सचमुच में कोई अनबन है? इस बात को अब खुद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ किया है. 
रोहित और कोहली के बीच तकरार?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टकराव की खबरों पर अब भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने विराट और रोहित के बीच कभी कोई दरार नहीं देखी और उनका स्वभाव हमेशा एक दूसरे के लिए अच्छा ही रहा है. Times Now से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. इसलिए जब लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं तो मैं कहता हूं कि तुम्हें जो दिख रहा है, मैंने वैसा कभी नहीं देखा. उन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तालमेल बेहतरीन रहा है. मैंने इससे टीम को प्रभावित होते हुए कभी नहीं देखा. अगर मुझे कभी ऐसा कुछ दिखा भी तो मैं विराट और रोहित के मुंह पर जाकर कह दूंगा.’
खुद कोहली, रोहित करते हैं मना
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कई बार ऐसी अफवाहों को सिरे से नकारा है, लेकिन मैदान में छोटी सी घटना भी ट्रोल्स को मौका दे देती है. हालांकि हेडिंग्ले टेस्ट में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया था. दरअसल तीसरे टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दूसरे के आसपास फील्डिंग कर रहे थे. जब मोहम्मद शमी ने 108वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया, तो विराट और रोहित ने हाई फाइव करते हुए एक साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के गले भी लगे थे. 
 
Shami gets his second wicket of the day, dismissing Bairstow for 29.
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Bairstow #Shami pic.twitter.com/wXIYd7ancJ
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 26, 2021
फैंस फैलाते हैं अफवाहें
इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट फैंस कई बार सोशल मीडिया पर अजीब अफवाहें फैलाते रहते हैं. कई बार इन दोनों खिलाड़ियों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. फैंस इन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में भी अजीब-अजीब अफवाहें उड़ाते ही हैं. 
 
Rohit Sharma & Virat Kohli smiling today – the only positive thing for us fans today.#ENGvIND pic.twitter.com/r7gfNSfitz
— Neelabh (@CricNeelabh) August 26, 2021
 
 
Any rifts denied by Rohit Sharma and Virat Kohli. pic.twitter.com/OAnBQB1Bcn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2021
 
He didn’t hug for more than 4 seconds. Clear rift
— Dhruv (@Dhruv301203) August 26, 2021
 
VIDEO-

  




Source link

You Missed

Rahul Gandhi shares post claiming same person casting vote in multiple polls
Top StoriesNov 12, 2025

राहुल गांधी ने एक पोस्ट साझा की जिसमें दावा किया गया है कि एक ही व्यक्ति कई चुनावों में वोट डाल रहा है।

राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के साथ मिलकर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है। बिहार विधानसभा…

Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
Top StoriesNov 12, 2025

केरल सरकार ने केंद्र सरकार को राज्य में योजना के कार्यान्वयन को जमा करने के लिए पत्र लिखा है

केरल की लीडीएफ सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीएम श्री (पीएम…

Scroll to Top