Sports

Team India captain Rohit Sharma Kuldeep Yadav Virat Kohli KL Rahul new captain| इस प्लेयर की हर हाल में वापसी कराएंगे रोहित! विराट के बाद राहुल ने भी किया इग्नोर



नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में तीनों फॉर्मट में अपनी कप्तानी गंवाई है. उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित के चोटिल होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि विराट और राहुल के कप्तान बनने के बाद भी एक खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल पाई. लेकिन अब उस खिलाड़ी को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा की वापसी पर उसे टीम मे जगह मिल जाएगी. 
रोहित कराएंगे इस प्लेयर की वापसी
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी पर बहुत से खिलाड़ियों को उम्मीद होगी कि टीम में उनकी वापसी हो. इसी लिस्ट में एक नाम टीम के जादई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का भी है. बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई टीम में कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भी उनकी अनदेखी हुई.  क्रिकेट जगत को हैरानी तो तब हुई जब कुलदीप को साउथ अफ्रीकी सीरीज से भी बाहर रखा गया. एक समय टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जाने वाले कुलदीप को इस वक्त सेलेकटर्स और कप्तान कोई भी भाव नहीं दे रहा. लेकिन रोहित की वापसी पर कुलदीप चाहेंगे कि टीम में उनकी वापसी हो. 
शानदार है रिकॉर्ड
पिछले कुछ समय से कुलदीप (Kuldeep Yadav) के तेवर एकदम ढीले पड़ गए हैं. लेकिन कुलदीप एक समय टीम के सबसे भरोसेमंद स्पिनर थे. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए 23 टी-20 इंटनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.21 की औसत और 7.15 की बेहतरीन इकॉनोमी रेट से 41 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/24 रहा जो उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हासिल किया था. लेकिन ये शानदार स्पिनर अब लगातार टीम में जगह बनाने में नाकाम रह रहा है. 
रोहित देंगे टीम में मौका?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टी20 और वनडे टीम के कप्तान बन चुके हैं. ऐसे में अब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को उम्मीद होगी कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में फिर से वापसी कर लेंगे. कुलदीप के रोहित के साथ संबंध भी अच्छे हैं और वो चाहेंगे कि टीम में वापसी के लिए रोहित उनका सपोर्ट करें. ऐसे में रोहित की कप्तानी ही अब कुलदीप का करियर खत्म होने से बचा सकती है.
कुलदीप का करियर
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने 45 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 65 वनडे में 107 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है.  



Source link

You Missed

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Very heavy rains paralyse normal life in Kolkata; Metro, train services affected
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश ने सामान्य जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है; मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिणी सेक्शन में ट्रैक जलभराव के कारण ट्रेनों का…

Scroll to Top