नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का तगड़ा प्रदर्शन जारी है. पहले न्यूजीलैंड फिर वेस्टइंडीज और अब श्रीलंको को भी रोहित की सेना मात दे चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता. इस मैच के हीरो श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा रहे. कप्तान रोहित शर्मा खुद कई खिलाड़ियों के फैन हो गए हैं. रोहित ने मैच के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
इन खिलाड़ियों को कप्तान रोहित ने माना बेस्ट
कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन की जमकर तारीफ की. सैमसन ने इस मैच में तेज तर्रार 39 रन ठोक दिए. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे पास इस बल्लेबाजी यूनिट में काफी प्रतिभा है, हम उन्हें मौके देते रहेंगे, यह उन पर निर्भर करता है कि वे इसका अधिकतम लाभ उठाएं. मुझे लगा कि संजू ने दिखाया कि वह उस पारी से कितना अच्छा खेल सकता है, यह सब आपके अवसरों को लेने के बारे में है. इनमें से बहुत से लोग काफी प्रतिभाशाली हैं. उन्हें बस वहां जाने और खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर चाहिए. हमें उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा जो कुछ समय से टीम के अंदर और आसपास रहे हैं. हम समझते हैं कि इन सभी लोगों के पास बहुत प्रतिभा है. तो यह सिर्फ मौका देने और हमारी तरफ से समर्थन देने की बात है. श्रेयस की एक महत्वपूर्ण पारी थी, उससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता था, जड्डू ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया.’
तीसरे मैच में होंगे बदलाव- रोहित
रोहित ने कहा, ‘हम कल बैठेंगे, देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं (टीम में बदलाव पर), हमने अब तक 27 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है और भी हो सकते हैं (हंसते हुए). जब आप सीरीज जीतते हैं तो ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जिन्हें मौके नहीं मिलते. कुछ लोगों को टेस्ट खेलना होगा, हमें सबका ध्यान रखना होगा. यह उस समय का संकेत है जिसमें हम हैं, शारीरिक रूप से देखभाल करना ठीक है, लेकिन यह मानसिक बात भी है जो महत्वपूर्ण भी है. दिन के अंत में, हमें जीतते रहने और टीम में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने की जरूरत है.’
गेंदबाजों को किया माफ
दूसरे मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित ने उनके बारे में कहा, ‘गेंदबाजों पर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता, होती हैं ये चीजें हमने पहले कुछ ओवरों में (बल्लेबाजी पावरप्ले में) अच्छी गेंदबाजी की, उन्हें अच्छी तरह से प्रतिबंधित किया, आखिरी पांच ओवरों में 80 रन लुटाए. यह कुछ ऐसा है जिसे हमें आखिरी पांच ओवरों में की जाने वाली चीजों पर समझने की जरूरत है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. पहले 15 ओवर पिच शानदार थी, गेंद अच्छी तरह से आ रही थी और ऐसी चीजें होती रहती हैं.’

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…