Rohit Sharma Injury Scare, WTC Final 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इस अहम जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. उन्होंने लंदन के द ओवल मैदान पर जारी इस मुकाबले में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हालांकि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर भारतीय फैन चिंता में पड़ सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंगभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final-2023) में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. बता दें कि भारतीय फैंस 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगा रहे हैं. टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंंस ट्रॉफी के तौर पर अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था.
लंदन में टला हादसा
इस बीच रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह द ओवल मैदान पर आने के लिए सीढ़ियों से उतर रहे हैं. इसी दौरान उनका पैर स्लिप होने से बचता है. जाहिर है कि अगर रोहित का बैलेंस बिगड़ जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इतना ही नहीं, टीम इंडिया को अचानक कप्तान तक बदलना पड़ जाता. गनीमत रही कि कुछ भी गलत नहीं हुआ.
pic.twitter.com/dK8LbeTKwK
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 7, 2023
76 रन तक गिरे 3 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 3 विकेट 76 रन तक गंवा दिए. उस्मान ख्वाजा खाता भी नहीं खोल पाए जबकि डेविड वॉर्नर (43) अर्धशतक से चूक गए. ख्वाजा को सिराज ने श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया. वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर की गेंद पर भरत ने लपका. मार्नस लाबुशेन (26) को पेसर मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया.
Source link
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

