Sports

team india captain rohit sharma coach rahul dravid indian bowler jayant yadav may take retirement test ODI match | जल्द संन्यास की खबर सुना देगा ये फ्लॉप खिलाड़ी! अब रोहित-द्रविड़ ने मोड़ लिया मुंह



नई दिल्ली: भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धमाकेदार तरीके से हरा दिया है. इस सीरीज में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. अब टीम इंडिया के सभी दरवाजे इस प्लेयर के लिए बंद हो चुके हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी के पास संन्यास ही एक ऑप्शन रह गया है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इस प्लेयर से मुंह मोड़ लिया है.
जल्द संन्यास की खबर सुना देगा ये प्लेयर!
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जयंत यादव (Jayant Yadav) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. पहले टेस्ट मैच में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था. उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. वह विकेट लेने में नाकाम साबित हो रहे हैं. विकेट लेना तो दूर की बात है वह रन बचाने में भी नाकामयाब हो रहे हैं. उनकी जगह कई युवा प्लेयर्स ने ली है. टीम इंडिया (Team India) में उन्हें काफी दिनों के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन वह वहां कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में उनके करियर पर संकट के बादल पर मंडराने लगे हैं. उनके पास संन्यास के अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं बचा है.
दूसरे मैच से कर दिया गया बाहर  
जयंत यादव (Jayant Yadav) ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, लेकिन कभी भी वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके. 5 साल बाद उन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में 2021 में शामिल किया गया था. जहां उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह उसमें कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. अब श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ उन्हें पहले मैच में जगह दी गई थी, लेकिन वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी जगह दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को मौका दिया था. 
इन दो स्पिनरों ने पक्की की जगह 
भारतीय पिचों हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करतीं हैं. यहां पर रविचंद्रन अश्विन (Ravinchandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. अश्विन की कैरम गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वहीं, जडेजा के स्पिन के जादू से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वहीं, इन दोनों के अलावा जब अक्षर पटेल टीम में खेलते है, तो जयंत यादव को बाहर बैठना पड़ता है. कुलदीप यादव भी टीम में जगह बनाने के लिए लाइन में लगे हैं. ऐसे में श्रीलंका सीरीज के बाद जयंत यादव संन्यास ले सकते हैं. जयंत यादव की उम्र 32 साल की हो चुकी है. उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी पड़ रहा है. 
विदेशों में नहीं मिलेगा 
जयंत यादव स्पिनर हैं और जब भी टीम इंडिया विदेशों में जाती है. तो वहां पर तीन फॉस्ट बॉलर्स और दो स्पिनर के साथ उतरती है, ऐसे में जयंत यादव की जगह वहां नहीं बन पाएगी. जयंत ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों में 16 विकेट और 2 वनडे मैचों में 1 विकेट चटकाया है. आईपीएल में भी वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 19 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025: समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल

यूपीपीएससी की बड़ी खबर: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित यूपी लोक…

Numaligarh Refinery Limited banks on two local bamboo species to manufacture ethanol
Top StoriesSep 16, 2025

नुमालीगड़ रिफ़ाइनरी लिमिटेड ने दो स्थानीय बांस प्रजातियों पर निर्भर किया है जिससे इथेनॉल का उत्पादन किया जा सके

गुवाहाटी: असम में स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने देश के पहले बांस आधारित बायोइथेनॉल प्लांट को संचालित…

Scroll to Top