भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बने. 2-2 से बराबरी पर रही इस ब्लॉकबस्टर सीरीज में भारत से लेकर इंग्लैंड तक के खिलाड़ियों ने तमाम कीर्तिमान स्थापित किए. इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड भी कायम हुआ, जो इतिहास में पहली बार देखने को मिला. यह रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाजों ने बनाया. इस रिकॉर्ड को बनाने में ओवल टेस्ट के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का सबसे बड़ा हाथ रहा.
इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
दरअसल, भारतीय गेंदबाजों ने इस सीरीज में खेले गए 5 मैचों में 84 विकेट चटकाए और इसके साथ ही इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की धरती पर भारतीय गेंदबाजों का यह किसी भी टेस्ट सीरीज में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में 84 विकेट चटकाए. इससे पहले भारत का बेस्ट 82 विकेट था, जो 2018 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए रिटेन होना तय? खतरनाक फॉर्म में CSK का 2.4 करोड़ी, गेंद और बल्ले दोनों से बरपा रहा कहर
इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में भारत द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट
5 मैचों में 84 (2025)*5 मैचों में 82 (2018)5 मैचों में 79 (2021)5 मैचों में 59 (2014)3 मैचों में 58 (1986)5 मैचों में 58 (1959)
सिराज रहे टॉप विकेट टेकर
मोहम्मद सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने. उन्होंने 23 विकेट चटकाए. टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 14 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने भी तीन मैचों में 14 विकेट लिए. आकाशदीप चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 3 मैच में 13 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: ‘शेर जैसा जिगरा…’, इंग्लैंड के हेड कोच भी हुए सिराज की गेंदबाजी के मुरीद, यूं बांधे तारीफों के पुल
भारत ने सीरीज की बराबर
शुभमन गिल की अगुवाई में युवा टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाया और सीरीज बराबरी पर खत्म की. टीम इंडिया की शुरुआत हार के साथ हुई, लेकिन दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की. तीसरा टेस्ट फिर इंग्लैंड के नाम रहा. चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराकर भारत सीरीज हारने के खतरे को टालने में कामयाब रहा. ओवल में खेला गया निर्णायक मैच भारत ने 6 रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की.
Will There Be Another Season of the Series? – Hollywood Life
Image Credit: Amazon MGM Studios Maxton Hall — The World Between Us has fans excited to go back…

