Sports

Team India bowler Ravi Bishnoi spell vs pakistan ind vs pak match asia cup 2022 | टीम इंडिया की हार में भी हीरो बना ये भारतीय खिलाड़ी, Asia Cup के डेब्यू मैच में मचाया कहर



Asia Cup 2022: भारतीय टीम को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सुपर-4 में चार सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी कमजोर नजर आई. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम का एक खिलाड़ी सभी का दिल जीतने में कामयाब रहा. इस खिलाड़ी के लिए एशिया कप में ये पहला ही मैच था. 
इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल 
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम इंडिया में शामिल किया गया था.  एशिया कप (Asia Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का ये पहला मैच था. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) इस मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे दिग्गज गेंदबाज से भी शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहे. 
PAK बल्लेबाजों को किया तंग 
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा में दो स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. टी20 में टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन दे दिए और 1 ही विकेट अपने नाम किया. वहीं रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सिर्फ 6.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए. 
टीम इंडिया में अभी तक का सफर 
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू रोहित शर्मा की कप्तानी में किया है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 10 टी20 मैच ही खेले हैं. कम अनुभव के बाद भी वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने इन 10 मैचों में 7.53 की औसत से 16 विकेट हासिल  किया है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

State Department warns Americans in Japan after deadly spike in bear attacks
WorldnewsNov 14, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग जापान में रहने वाले अमेरिकियों को चेतावनी देता है कि भालू हमलों में हुई मौतों के बाद

जापान में भालू sightings के कारण अमेरिकियों को सावधानी बरतने की सलाह अमेरिकी विदेश विभाग ने जापान में…

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह।

झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में बुंदेलखंड की धरती सिर्फ वीरता…

Scroll to Top