Sports

Team India bowler Prasidh Krishna take only 2 wickets in india vs england odi series| सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरा नहीं उतरा ये युवा खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज में साबित हुआ फिस्ड्डी



Ind VS Eng Odi Series: टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे का अंत जीत के साथ किया है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए काफी खास रहा. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में अभी अपना जलवा जारी रखा. वहीं इस बड़े दौरे पर एक युवा खिलाड़ी ने सभी को निराश किया. इस खिलाड़ी के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का ये अच्छा मौका था, लेकिन ये युवा खिलाड़ी सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरा नहीं उतरा. इस खिलाड़ी के लिए अब टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल रहने वाला है. 
इस गेंदबाज ने मौकों को किया बर्बाद
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा, लेकिन टीम में एक गेंदबाज ऐसा भी था जो विकेट लेने के लिए जूझता हुआ नजर आया. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों मैचों में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया था, मगर वे एक भी मैच में कप्तान और सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरे नहीं उतरे. वे इन तीनों ही मैचों में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर सके. 
लगातार विकेट लेने में रहे नाकाम 
सीरीज के आखिरी मैच में भी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अपनी छाप नहीं छोड़ सके. इस मैच में उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5.33 की इकॉनमी से 48 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. वे भले ही पूरी सीरीज में किफायती साबित हुए, लेकिन टीम को विकेट दिलाने में नाकाम रहे. इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 5.77 की इकॉनमी से रन दिए और सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए. सीरीज के पहले और दूसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था. 
टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा
टीम इंडिया 8 साल बाद इंग्लैंड को उनके घर में वनडे सीरीज हराने में कामयाब रही है. इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की थी. टीम ने पहला वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था. दूसरे वनडे में इंग्लैंड के गेंदबाजों में टीम की सीरीज में वापसी कराई और 100 रन से भारत को हराया, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में एक बार भी भारतीय टीम का दबदबा रहा और 5 विकेट से आखिरी मैच अपने नाम किया. इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज में टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो हार्दिक पांड्या साबित हुए. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top