Sports

Team India bowler Kuldeep Yadav might be happy after Virat Kohli left captaincy Rohit Sharma WI series | विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर खुश होगा ये प्लेयर, रोहित शर्मा के राज में पक्की होगी जगह!



नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ ही समय पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया. वहीं विराट खुद टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. अब कोहली के कप्तानी से हटाए जाने के बाद कुछ प्लेयर्स को खुशी जरूर मिली होगी. इसके पीछे कारण ये है कि शायद अब इन प्लेयर्स को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वापसी का मौका मिल जाए. ऐसा ही एक खिलाड़ी टीम में इस वक्त मौजूद है जो लंबे समय के बाद रोहित की कप्तानी में ही टीम में वापसी कर रहा है.
टीम में अब पक्का होगा ये प्लेयर
अपनी इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बारे में. कुलदीप यादव रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी हुई है. किसी समय कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धार थी, लेकिन फिर सेलेक्टर्स और कप्तान इन्हें नजरअंदाज करने लगे. अब कुलदीप की वापसी हुई है. भारतीय पिचें हमेशा ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं. ऐसे में कुलदीप और चहल वहां पर कहर ढहा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL: 10 में से एक भी टीम के कप्तान नहीं बन पाएंगे David Warner, सामने आई चौंकाने वाली वजह
लंबे समय बाद हुई वापसी 
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी शामिल नहीं किया गया था. पिछले 6 महीने से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. शिखर धवन की कप्तानी में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था. कुलदीप यादव को रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप अपनी गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं, जिससे बल्लेबाज ठीक तरह से उनकी गेंदों को पढ़ नहीं पाता है.
शानदार रहा कुलदीप का करियर 
भारत के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी टर्न लेती हुई गेंदों की वजह से जाने जाते हैं. कुलदीप आईपीएल में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हैं. अपनी चोट की वजह से ये गेंदबाज आईपीएल 2021 का एक भी मैच नहीं खेला है. कुलदीप ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 39 विकेट, 65 वनडे मैचों में 107 विकेट और 8 टेस्ट मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने इस प्लेयर को रिटेन नहीं किया है. 
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.  



Source link

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

Scroll to Top