Sports

team india batsman cheteshwar pujara county championship sussex century | Cheteshwar Pujara: कप्तानी मिलते ही पुजारा ने मचाया बवाल, इस टीम के लिए बल्ले से निकला कमाल का शतक



Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक जड़कर मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
पुजारा ने मचाया धमाल
पुजारा ने कल शतक पूरा कर लिया था. उन्होंने सुबह 115 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक वह 263 गेंदों पर 143 रन बनाकर खेल रहे थे. लार्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में ससेक्स ने लंच तक छह विकेट पर 412 रन बनाए थे.
पुजारा को मिली थी कप्तानी
टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई. भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में 7 काउंटी मैचों में पांचवां शतक है. ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिये 219 रन की साझेदारी की.
मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 23 ओवरों में 58 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top