Junior Hockey Asia Cup: मस्कट में होने वाले पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. आमिर अली की कप्तानी में 20 सदस्यीय टीम इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है. भारत पहले ही इस टूर्नामेंट को चार बार जीत चुका है (2004, 2008, 2015, 2023). पिछले साल भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब जीता था.
भारत का ग्रुप
इस टूर्नामेंट में दस टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत के साथ ग्रुप ए में चीनी ताइपे, जापान, कोरिया और थाईलैंड हैं. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान हैं. भारत मेजबान होने के नाते एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. कोच पी आर श्रीजेश के मार्गदर्शन में टीम जोहोर कप की सफलता को दोहराना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फिर दिखेगा चेतेश्वर पुजारा का धमाका, टेस्ट सीरीज के लिए अचानक मिली ये बड़ी जिम्मेदारी!
कोच पीआर श्रीजेश का उत्साह
श्रीजेश ने कहा, ”जोहोर कप कई खिलाड़ियों के लिए पहला अनुभव था लेकिन उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. खिलाड़ियों ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में काफी मेहनत की है और हमने अपने खेल में कुछ बदलाव भी किए हैं.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन से पहले RCB में हुई इस दिग्गज की एंट्री, मुंबई को बना चुका है चैंपियन
जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
गोलकीपर: प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह.डिफेंडर: आमिर अली (कप्तान ), टी प्रियब्रत, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल इक्का, रोहित.मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंगसन सिंह.फॉरवर्ड: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल.वैकल्पिक खिलाड़ी: सुखविंदर और चंदन यादव.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

