Sports

Team India and royal challengers bangalore star batter virat kohli trolled on sharing his wife photos | IPL 2023: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का की शेयर की ये Photos, फैंस ने इस बात पर कर दिया बुरी तरह ट्रोल



Virat Kohli Trolled: विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. वह फिलहाल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन में उनका अभी तक का फॉर्म बेहद ही शानदार रहा है. उनके बल्ले से 8 मैचों में 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. इस बीच विराट कोहली को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट कोहली क्यों हो रहे ट्रोल
दरअसल, विराट कोहली ने सोमवार(1 मई) को पत्नी अनुष्का के जन्मदिन पर उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हर परिस्थिति में मैंने तुमसे प्यार किया है. तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं. हालांकि, लोगों का गुस्सा विराट द्वारा साझा की गई अनुष्का की दूसरी फोटो पर निकल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि बर्थडे है, पर अंग प्रदर्शन क्यों करना है. ऐसा कहीं लिखा है क्या कि बर्थडे में अंग प्रदर्शन की फोटो सेंड करनी. यार तुम इंडिया को रिप्रेजेंट करते हो, इतना तो सेंस होना चाहिए कैसी फोटो अपलोड करनी चाहिए. तो वहीं, कई यूजर लिख रहे हैं कि इस फोटो को तुरंत डिलीट कर दो.

IPL में विराट का शानदार फॉर्म
विराट कोहली मौजूदा आईपीएल सीजन में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वह अभी तक 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने खेले 8 मैचों में 47.57 की बेहतरीन औसत से 333 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा है जोकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 जीत और 4 हार मिली हैं.
लखनऊ से है अगली भिड़ंत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगली टक्कर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स से है. यह मैच सोमवार(1 मई) को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होना है. हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रात 10 बजे तक बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो मैच धुल सकता है. वहीं, इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की संभावना दिन में 48% जबकि रात में 42% है.



Source link

You Missed

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top