Sports

Team India Allrounder Vijay Shankar luck favours him member of gujarat titans team IPl Champion | किस्मत का धनी है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बिना कुछ किए बन गया आईपीएल चैंपियन!



Gujarat Titans Player Vijay Shankar: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया. वह आईपीएल -2022 की चैंपियन बन गई है. गुजरात टाइटंस में कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका निजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन टीम की जीत में वो छिप गया. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं ऑलराउंडर विजय शंकर. 
आईपीएल 2022 में फ्लॉप रहे विजय शंकर
विजय शंकर इस आईपीएल में 4 मैच खेले और उन सभी मुकाबलों में फ्लॉप रहे. गुजरात के इस ऑलराउंडर ने 19 रन बनाए. उनका औसत 4.35 का रहा. बल्ले के साथ गेंद के साथ भी उनका प्रदर्शन खराब रहा. विजय शंकर को 4 मैचों में एक भी सफलता नहीं मिली. विजय शंकर के आईपीएल करियर की बात करें तो वह अब तक 51 मैच खेले हैं और करीब 24 के औसत से 731 रन बनाए हैं. वहीं उनके खाते में 9 विकेट आए हैं. 
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर को 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक समय विजय शंकर को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाता था. हार्दिक पांड्या जब अनफिट होते थे तो विजय शंकर को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता था. 
गुजरात के साथ जुड़ने से पहले विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. वह प्लेइंग 11 के नियमित सदस्य रहते थे. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया. 
2019 का वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं विजय शंकर 
विजय शंकर का आईपीएल करियर तो औसत रहा ही, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. 2019 में टीम इंडिया को जब चौथे नंबर के लिए एक ठोस बल्लेबाज नहीं मिला तब विजय शंकर को वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी गई. विजय शंकर कई मुकाबलों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने भी उतरे, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे. 
विजय शंकर के टीम में चयन को लेकर विवाद भी हुआ था. बचाव में उन्हें थ्री डी प्लेयर कहा गया था. इस ऑलराउंडर को अंबाति रायडू पर तरजीह दी गई थी. अब ऐसे में इन प्रदर्शन के बावजूद विजय शंकर टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं, यही नहीं उनकी टीम चैंपियन भी बन रही थी तो इसे किस्मत का धनी ही कह सकते हैं. 
 
लाइव टीवी



Source link

You Missed

Syrian president al-Sharaa to visit White House after sanctions lift
WorldnewsNov 10, 2025

सीरियाई राष्ट्रपति अल-शराा को सैनक्शन हटाने के बाद व्हाइट हाउस का दौरा करना है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर समाचार : 200 रुपये में कश्मीरी जैकेट खरीदना चाहते हैं? नोट करें ये स्थान! ऊनी कपड़ों का बाजार सज गया है

गोरखपुर में वूलन मार्केट की शुरुआत, ग्राहकों के लिए अच्छी खबर गोरखपुर : ठंड के मौसम की शुरुआत…

WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
Top StoriesNov 10, 2025

पश्चिम बंगाल में 9 मौतें हुईं, जिनमें 5 आत्महत्याएं शामिल हैं, जो मतदाता सूची से बाहर होने के डर के कारण होने का दावा किया जा रहा है |

भारत में मतदाता सूची में बदलाव के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक महिला ने अपनी…

Scroll to Top