Team India: मैदान पर खिलाड़ियों की मेहनत तो हम सभी देखते है, लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने यहां तक पहुंचने के लिए मेहनत के साथ-साथ अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है. इस खिलाड़ी ने 17 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया, पिता को सिक्योरिटी गार्ड का काम करना पड़ा, वहीं बड़ी बहन ने घर संभाला था. इन सब के बाद ये खिलाड़ी इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बनके निकला है.
इस खिलाड़ी के पिता थे चौकीदार
आज के समय में सर जडेजा के नाम से मशहुर रवींद्र जडेजा को कौन नहीं जानता, लेकिन जडेजा क्रिकेटर कैसे बने वो हम आपको बताते है. भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट को एक से बड़कर एक ऑलराउंडर दिए है. जडेजा हालिया समय में टीम इंडिया की अहम कड़ी हैं और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में उनकी गिनती होती है. जडेजा (Ravindra Jadeja) का बचपन काफी कठिनाइयों में गुजरा था. उनके पिता अनिरुद्ध एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड थे. उनके पिता चाहते थे कि वह एक आर्मी ऑफिसर बनें लेकिन जडेजा की रुचि क्रिकेट में थी, और वे क्रिकेट में ही आगे बढ़ गए.
बचपन में ही मां का हुआ निधन
जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजराती राजपूत परिवार में हुआ. जडेजा की मां उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहती थी. हालांकि जडेजा की मां अपने बेटे को भारतीय टीम की जर्सी में नहीं देख पाई. उनकी मां लता की 2005 में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई और उनकी मां की मृत्यु के बाद उन्हें लगभग क्रिकेट छोड़ दिया था. लेकिन उनकी बड़ी बहन नैना ने उनको सहारा दिया और परिवार को भी संभाला. जिसके बाद जडेजा ने फिर से क्रिकेट शुरू किया.
इंटरनेशनल करियर में मचाया धमाल
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का करियर अभी तक काफी शानदार रहा है. 171 वनडे में जडेजा ने 2447 रन 13 अर्द्धशतक के साथ बनाएं और 189 विकेट भी उनके नाम हैं . 60 टेस्ट में 2523 रन बनाकर 242 विकेट भी झटके है. टी20 में जडेजा अभी कर 60 मैच खेल चुके है. जिसमें जडेजा के नाम 379 रन है और 48 विकेट लिए है.
वेस्टइंडीज दौरे पर मिली बड़ी जिम्मेदारी
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर गए हैं. रवींद्र जडेजा को इस दौर पर टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. रवींद्र जडेजा इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup) और वर्ल्डकप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया की पहली पसंद रहने वाले हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Winter Session Day 15: LS adjourned sine die amid Opposition protest over VB-G RAM G Bill
After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

