Team India vs West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके प्लेइंग 11 में शामिल होते ही टीम कभी भी मैच नहीं हारी है. ये खिलाड़ी टीम के लिए लकी चार्म साबित हो रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज में खेली जा टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को अभी तक एक ही मौका मिला है. ये खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.
ये है टीम इंडिया का लकी चार्म
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. इस सीरीज में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को एक ही मैच खेलने को मिला है. टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का रिकॉर्ड अभी तक काफी शानदार रहा है, वहीं खास बात ये है कि उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए जितने भी मैच खेले हैं उनमें टीम को जीत मिली है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े लकी चार्म साबित हुए हैं.
टीम में शामिल होते ही जीता देता है मैच
टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. अगले ही मैच में उन्हें टीम (Team India) में शामिल किया गया और इस लकी चार्म के आते ही टीम ने जीत दर्ज की. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 7 टी20 और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसी दौरान टीम इंडिया (Team India) को सभी मैचों में जीत मिली है.
इंटरनेशनल मैचों में शानदार आंकड़े
लकी चार्म दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बतौर बल्लेबाज भी टीम इंडिया के लिए काफी सफल रहे हैं. दीपक हुड्डा ने इसी साल फरवरी में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेला था. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक खेले 7 टी20 मैचों में 71.66 की औसत से 215 रन बनाए हैं. वहीं 5 वनडे इंटरनेशनल मैचों में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 38.33 की औसत से 115 रन जड़ चुके हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पिछले कुल समय में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं और वह एशिया कप में भी टीम का हिस्सा बनने के बड़े दावेदार हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
SHANTI Bill bulldozed in Parliament not only for ‘TRUMP but also for ADANI’: Congress
Stating that US President Donald Trump has just signed the National Defence Authorisation Act for the US fiscal…

