Sports

Team India Ajinkya Rahane hit brilliant century in ranji trophy mumbai vs hyderabad | Team India: महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी! शतक जड़कर हलचल की तेज



Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट का एक दिग्गज खिलाड़ी महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका है. ये खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया था. एक समय ये खिलाड़ी टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा था, लेकिन अब स्क्वाड में भी जगह नहीं मिल रही है. इस खिलाड़ी ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे दिए हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में ये खिलाड़ी शानदार शतक जड़ने में कामयाब रहा है. 
इस खिलाड़ी ने वापसी के दिए संकेत
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मुंबई के लिए खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में धमाकेदार शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं. अजिंक्य रहाणे का फॉर्म में आना कहीं ना कहीं टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. टीम इंडिया अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रहाणे जैसा अनुभवी बल्लेबाज इस सीरीज का हिस्सा बनता है तो टीम को काफी फायदा हो सकता है. हाल ही में रहाणे के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी लगभग 4 साल बाद शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं. 
इसी साल की शुरुआत में खेला था आखिरी मैच 
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तब से ही उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है. हाल ही में बांग्लादेश दौरे के सेलेक्शन के बाद भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का कहना था कि हम रहाणे पर नजर बनाए हुए हैं. वह हमारे प्लान में भी हैं. रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर भी हमारी नजर है. हम लगातार रहाणे के संपर्क में हैं. ऐसे में रहाणे का ये शानदार प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी करा सकता है. 
टीम इंडिया को जिताए कई मुकाबले 
अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं. टीम इंडिया ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top