Uttar Pradesh

Teacher gets award for innovation,she will give education to children with the help of volunteers – News18 हिंदी



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: तेरे हौसलों के वार से रुकावट की दीवार जरूर गिरेगी, तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी. इन्हीं चंद लाइनों को प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका समीक्षा सिंह ने चरितार्थ किया है. समीक्षा ने लगातार मेहनत की और विद्यालय में स्टाफ की कमी होने बावजूद अकेले ही शिक्षा गुणवत्ता में बड़ा सुधार किया.

समीक्षा सिंह के सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश सरकार ने उन्हें राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा. उसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की, समीक्षा सिंह का कहना है कि वह शिक्षा गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए लगातार काम करती रहेंगी.

समीक्षा ने खुद ही संभाला मोर्चा

समीक्षा सिंह नगर क्षेत्र के अहमदपुर रेती प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं, समीक्षा सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में विद्यालय में तैनाती के दौरान बच्चों की संख्या 100 के करीब थी, जिसके बाद उन्होंने लगातार लोगों से संपर्क किया और आज विद्यालय में बच्चों की संख्या 408 हो गई है.समीक्षा सिंह बताती है कि उनके विद्यालय में स्टाफ की कमी थी, 408 बच्चों को पढ़ाने के लिए वह अकेली ही काम कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने विद्यालय में बाल संसद का गठन किया और चुनाव कराकर बच्चों को अलग-अलग काम सौंप दिए, जिसके बाद शिक्षा गुणवत्ता में बड़ा सुधार हुआ. समीक्षा के इसी सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा, उसके बाद अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

सम्मान के साथ बढ़ गई है जिम्मेदारी

समीक्षा सिंह सम्मान पाकर बेहद खुश है, उनका कहना है कि सम्मान मिलने के बाद अब जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अब वह वालंटियर की भी सहायता लेंगी. समीक्षा सिंह कह रही है कि वह वालंटियर की मदद से शिक्षा गुणवत्ता में और सुधार लाएंगी.
.Tags: Local18, Shahjahanpur News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 13:36 IST



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top