Health

Tea addiction treatment try these few methods to get rid of tea caffeine | Tea Addiction Treatment: चाय की लत झटपट छुड़ा देंगे ये तरीके, कई बीमारियों से बच जाएंगे आप



भारत में चाय के शौकीन (tea lover) आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो सोते-जागते, उठते-बैठते सिर्फ और सिर्फ चाय ही पीते हैं. लेकिन इन लोगों को ये पता होना चाहिए कि नियंत्रित मात्रा में ही चाय पीना फायदेमंद होता है. चाय तनाव के स्तर को कम जरूर करता है लेकिन डेली 6-7 कप चाय पीने से आपका पाचन तंत्र (digestive system) बिगड़ सकता है. हेल्थ बिगड़ जाने के बावजूद कई लोग चाय को नहीं छोड़ पाते हैं. अगर आपने चाय पीने की लत से छुटकारा पाने का मन बना लिया है तो अपनाएं ये कुछ तरीके, झटपट आराम मिलेगा.
डेली एक कप कम चाय पिएंज्यादा चाय पीने से आप कैफीन के आदि हो जाते हैं. इसलिए कैफीन के काउंट को धीरे-धीरे कम करें. जैसै, आप डेली 6-7 कप चाय लेते हों तो रोज कोशिश करें कि एक कप चाय कम पिएं. कुछ दिनों तक इस तरीके का पालन करें.
कम चाय पत्ती (tea leaf) यूज करेंचाय में मौजूद कैफीन से ही लोग इसकी लत में आते हैं. इसलिए चाय बनाते समय चाय पत्ती का कम इस्तेमाल करें. इससे आपकी चाय की लत धीरे-धीरे कम हो जाएगी.
चाय की जगह कुछ और पीएंआप चाय की जगह ग्रीन टी (green tea), कैमोमाइल टी या साधारण हर्बल टी जैसे हेल्दी चीजें पी सकते हैं. इससे आप कैफीन पर निर्भर नहीं होंगे और धीरे-धीरे चाय की लत भी कम होने लगेगी. ग्रीन टी, कैमोमाइल टी और साधारण हर्बल टी आपकी सेहत के लिए भी अच्छी चीज है.
जूस पिएंचाय की लत से छुटकारा पाने के लिए एक और तरीका है जूस. फलों का जूस पीने से आपका पाचन तंत्र सही ढंग से काम करेगा और स्वास्थ्य भी रहेंगे. 
डिटॉक्स ड्रिंक्स लेंआप अपनी डायट में कोई भी डिटॉक्स ड्रिंक्स (detox drinks) शामिल कर सकते हैं. इससे अत्यधिक कैफीन के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी. डिटॉक्स ड्रिंक्स आपको हाइड्रेटेड रखेगा और भूख को कम करेगा.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर, 40 से अधिक शहरों में ऑरेंज अलर्ट, आने वाली है आफत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. गिरते तापमान और कोहरे का कहर 20…

Scroll to Top