तबले की ताल पर सपनों की उड़ान! 3 साल के नन्हे कलाकार ने शानदार अंदाज में बजाया तबला, लोग बोले – वाह छोटे उस्ताद

admin

authorimg

Last Updated:May 28, 2025, 08:20 ISTJhansi News: कान्हा ने 1 साल पहले तबला बजाना सीखना शुरु किया था. अपने मासूमियत भरे अंदाज में बात करते हुए उन्होंने लोकल 18 को बताया कि उन्हें तबला बजाने में मजा आता है. उन्हें सिर्फ तबला ही आता है.X

तबला बजाते कान्हा गोस्वामी हाइलाइट्सकान्हा ने 1 साल पहले तबला बजाना शुरु किया था.कान्हा हर रोज 2 घंटे तबला बजाने की प्रैक्टिस करता है.अपनी उम्र से बड़े बच्चों के साथ तबला बजाना सीखते हैं.झांसीः अक्सर कहा जाता है कि संगीत सीखने की कोई उम्र नहीं होती. किसी भी उम्र में संगीत सीखा जा सकता है. इस बात को सही साबित करते हैं 3 साल के कान्हा गोस्वामी. कान्हा एक तबलावादक हैं. बहुत छोटी सी उम्र में उन्होंने कई ताल और राग पर अपनी पकड़ बना ली है. झांसी स्थित गणेश मंदिर के सामने बने एक संगीत महाविद्यालय में वह अपनी हुनर पर काम करते हैं. वह अपनी उम्र से बड़े बच्चों के साथ तबला बजाना सीखते हैं.

कान्हा ने 1 साल पहले तबला बजाना शुरु किया था. अपने मासूमियत भरे अंदाज में बात करते हुए उन्होंने लोकल 18 को बताया कि उन्हें तबला बजाने में मजा आता है. उन्हें सिर्फ तबला ही आता है. कान्हा की मम्मी मुस्कुराते हुए कहती हैं कि जब वह 1.5 साल का हुआ तो मंदिरों में जाता था. वहां ढोलक और तबले पर थाप देना शुरु कर दिया. इसके बाद वह रोज मंदिर जाने की जिद्द करने लगा. यह हुनर उसके पिता से आया है. उन्हें भी तबला वादन का शौक था. इसके बाद परिवार ने यह फैसला लिया की कान्हा को संगीत सिखाया जाए.हुनरमंद हैं कान्हा कान्हा को संगीत सिखाने वाले शिक्षक बताते हैं कि वह अपने उम्र के बच्चों से अलग है. अगर वह लगन से मेहनत करता रहेगा तो एक दिन बहुत बड़ा तबला वादक बनेगा. कान्हा हर रोज 2 घंटे तबला बजाने की प्रैक्टिस करता है. उसका परिवार भी उसके हुनर को बढ़ावा देने में मदद करता है. गणेश मंदिर में कई ऐसे हुनरमंद बच्चे कला सीखने आते हैं.
Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshझांसी का 3 साल का नन्हा कलाकार, जब बजाता है तबला… सुनने वाले हो जाते दीवाने

Source link