रिपोर्ट- सृजित अवस्थी

पीलीभीत. बीते कुछ सालों में टीवी रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज करने के चलते पीलीभीत जिले का चयन केंद्र की ओर से मिलने वाले गोल्ड मेडल के लिए किया गया है. इस रेस में उत्तर प्रदेश के मात्र दो जिले ललितपुर व पीलीभीत शामिल हैं. आंकड़ों की सत्यता परखने के लिए केंद्र की ओर से गठित सर्वे टीम पीलीभीत पहुंच चुकी हैं.

दरअसल बीते कुछ सालों से सरकार टीबी मुक्त अभियान पर काफी अधिक ध्यान दे रही है. देशभर के जिला टीबी अस्पतालों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र की ओर से कुछ मेडल प्रदान किए जाते हैं. जिसके तहत गोल्ड मेडल के लिए ऐसे जिलों का चयन किया जाता है. जहां टीबी के ग्राफ में 60% तक गिरावट दर्ज की गई हो.

ऐसे में उत्तर प्रदेश के 2 जिले ललितपुर में पीलीभीत को भी चयनित किया गया है. दोनों ही जिलों में 2015 से अब तक टीवी मरीजों के ग्राफ में 60% तक की गिरावट देखी गई है. इन आंकड़ों का सत्यापन करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सर्वे टीमें गठित की गई है. यह सर्वे टीम पीलीभीत में तकरीबन 30,000 घरों का सर्वे कर सत्यता परखेगी और अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपेगी.

जिले में टीबी रोग के आंकड़ेपीलीभीत में सन 2020-21 में कुल 3341 टीबी के मामले जिला क्षय रोग केंद्र में दर्ज किए गए. वहीं सन 2021-22 में कुल 3508 मामले दर्ज किए गए. वर्तमान में कुल 1810 मरीजों का इलाज जिला टीबी अस्पताल में चल रहा है.

टीबी मरीजों के ग्राफ में आई गिरावटअधिक जानकारी देते हुए एसीएमओ केके जोहरी ने बताया कि जिले में टीबी मरीजों के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है. इसके लिए पीलीभीत का चयन ललितपुर जिले के साथ गोल्ड के लिए किया गया है. सर्वे टीम की ओर से रिपोर्ट भेजे जाने के बाद केंद्र की ओर से अंतिम परिणाम आएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, UP news, Uttar Pradesh Health Department, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 14:44 IST



Source link