Last Updated:May 06, 2025, 04:31 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. मघा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. आज बिजनेस में वृद्धि के साथ नौकरी में प्रमोशन के भी योग हैं. लव लाइफ खुशियों से भरी होगी.X
वृषभ राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों के आज बिजनेस में वृद्धि और प्रमोशन के योग हैं.निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें, प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक.लव लाइफ खुशियों से भरी, परिवार का पूरा साथ मिलेगा.Vrishabh Rashifal 6 May 2025/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 6 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन मघा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा सिंह राशि में संचरण कर रहे हैं. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन कितना मंगल रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार, मंगलवार के दिन वृषभ राशि के जातकों को फायदा ही फायदा होने वाला है. आज बिजनेस में वृद्धि के साथ नौकरी में प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं, जिससे आपको धन का लाभ होगा.
निवेश से पहले सलाहआज आपको निवेश करने से बचना चाहिए. यदि आप शेयर बाजार में निवेश की सोच रहें हैं तो आपको निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए. आज आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. इससे आपको भविष्य में फायदा होगा.
लव लाइफ वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज खुशियों से भरी होगी. आज आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. आज आप कहीं लांग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. इससे आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
परिवार का साथआज आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा और आपका दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा. जो लोग लंबे समय से बीमार हैं, आज उन्हें राहत मिलेगी. आज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 7 है. आज के दिन के आप आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा आराधना करें और मसूर या गुड़ का दान करें. इससे आपके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे.
Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroआज वृषभ राशि के लिए बल्ले-बल्ले, प्रापर्टी में करें निवेश, रोगियों को राहत