Taurus horoscope : दुश्मनों से रहें सावधान, इस उपाय से बनेगी बात, ऐसा होगा वृषभ राशि वालों का दिन

admin

Kanya Rashifal: बिजनेस में मुनाफा, विदेश यात्रा के योग,बेहद खास होगा आज का दिन

Last Updated:May 09, 2025, 04:31 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज हस्त नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा कन्या राशि में संचरण करेंगे. आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. यात्रा पर जा सकते हैं.X

वृषभ राशिफलहाइलाइट्सआज वृषभ राशि वालों को दुश्मनों से सावधान रहना होगा.बिजनेस में फायदा होगा और लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.लव लाइफ मस्ती भरी रहेगी, नया पार्टनर मिल सकता है.Vrishabh Rashifal, 9 May 2025/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 9 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन हस्त नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कन्या राशि में संचरण कर रहे है. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज आपको अपने दुश्मनों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. बिजनेस से फायदा होगा और आप कहीं लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं.

न करें ये कामनौकरी करने वाले वृषभ राशि के जातकों का प्रमोशन के योग बन रहे हैं. बशर्ते आपको अपने बॉस के सामने अपनी काबिलियत सबित करनी होगी. आज आपको ऑफिस में पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा. आज आप सरकारी स्कीम में पैसा इंवेस्ट कर सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश की सोच रहे हैं तो ये समय उसके लिए उपयुक्त नहीं है.

लव लाइफ वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज मस्ती भरी होगी. आज आप अपने पार्टनर के साथ किसी पिकनिक स्पॉट या रेस्टोरेंट में जा सकते हैं. जो लोग सिंगल हैं, उनकी खोज आज पूरी हो सकती है. उन्हें आज नया पार्टनर मिल सकता है. आज आपके दांपत्य जीवन में भी थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.

करें ये उपायआज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 6 है. आज के दिन के आप बेला की माला माता लक्ष्मी को चढ़ाएं और उन्हें सफेद पेड़े का भोग लगाएं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में जरूर सुधार होगा.
Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroदुश्मनों से रहें सावधान, इस उपाय से बनेगी बात, ऐसा होगा वृषभ राशि वालों का दिन

Source link