Health

Tattoo enthusiasts beware chemicals used in ink may cause skin cancer and organ damage | टैटू बनवाने का शौक पड़ सकता है भारी! इंक मे मौजूद कैमिकल से स्किन कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा



फैशनेबल टैटू बनवाने का शौक आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जर्नल एनालिटिकल केमिस्ट्री में प्रकाशित एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि टैटू की इंक में मौजूद कैमिकल्स से स्किन कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की संभावना होती है. इसके अलावा, यह इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकता है और शरीर के अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
अमेरिका में किए गए इस अध्ययन में 54 टैटू की इंक के नमूनों का टेस्ट किया गया. इसके नतीजों में पता चला कि इनमें से 90 प्रतिशत नमूनों में ऐसे कैमिकल पाए गए, जो सेहत के लिए हानिकारक हैं. इनमें पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल और 2-फेनॉक्सीथेनॉल जैसे कैमिकल शामिल हैं.शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं ये 2 कैमिकलपॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल किडनी नेक्रॉसिस सहित अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है तो वहीं 2-फेनॉक्सीथेनॉल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. अध्ययन के प्रमुख डॉक्टर जॉन स्वर्क ने बताया कि टैटू की इंक बनाने वाली कंपनी इन कैमिकल्स का इस्तेमाल अपनी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने के लिए करते हैं. डॉक्टरों ने चेताया है कि टैटू बनवाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. टैटू बनवाने से पहले इंक की क्वालिटी और उसके स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.
खून के फ्लो से पूरे शरीर में फैलता हैटैटू बनाने के क्रम में अंग के भीतर इंक डाली जाती है जो व्हाइट ब्लड सेल के मैक्रोफेज द्वारा अब्जॉर्ब की जा सकती है जिससे अंग पर बनाने के बाद यह अपनी जगह पर रहे. लेकिन कुछ मामलों में संभव है कि इंक में मौजूद गंदगी खून के फ्लो में आ सकती है और यह पूरे शरीर में फैल जाएगी जिससे कई साइड इफेक्ट का खतरा है, यहां तक कि कई अंग भी डैमेज हो सकते हैं.
एफडीए की मॉनिटरिंगअमेरिका की फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) टैटू बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली इंक में मौजूद कैमिकल्स की मॉनिटरिंग शुरू करेगा. अध्ययन के प्रमुख डॉक्टर जॉन स्वर्क का कहना है कि इंक बनाने वाली कंपनी अपनी प्रक्रियाओं की दोबारा जांच करेंगे.
टैटू से होने वाले अन्य स्वास्थ्य समस्याएं- लिम्फ नोड में सूजन- अंगों को नुकसान- एलर्जी- संक्रमण
टैटू बनवाने से पहले सावधानियां- केवल प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवाएं.- इंक की क्वालिटी और उसके स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्त करें.- टैटू बनवाने के बाद अच्छी देखभाल करें.- यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या हो तो डॉक्टर से सलाह लें.



Source link

You Missed

Bihar minister accused of assaulting YouTuber as Tejashwi Yadav steps in to ensure FIR
Top StoriesSep 16, 2025

बिहार मंत्री पर यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप, तेजस्वी यादव ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कदम बढ़ाया

पटना: नीतीश कुमार कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री पर उनके विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में जाने पर एक…

Scroll to Top