Uttar Pradesh

Taste Of Ghaziabad: अगर खाने-पीने के शौकीन हैं तो वीकेंड पर इस गली में आना बनता है बॉस!



रिपोर्ट : विशाल झा

गाजियाबाद. अगर आपको अलग-अलग जगह के व्यंजन और पकवान पंसद हैं, तो गाजियाबाद के इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क के पास मौजूद वीकेंड गली ठिकाना हो सकती है. वीकेंड गली की खासियत यह है कि यहां आपको कई तरीके के जायके चखने को मिल जाएंगे. इस गली मेंसाउथ इंडियन, वेस्टर्न, चाईनीज और फेमस लिट्टी चोखा के अलावा गर्मी स्पेशल शिकंजी का लुफ्त आप उठा सकते हैं. बता दें कि इस गली में सुबह और शाम के वक्‍त खासी भीड़ उमड़ती है.

वीकेंड गली में डोसा बेचने वाले पुनीत ने News 18 Local को बताया कि यहां पर ज्यादातर लोग मसाला डोसा के मांग करते हैं. हमारे पास कारीगर साउथ इंडियन हैं, लिहाजा डोसे में साउथ इंडियन टच और चटनी लोगों को खूब भाती है. साथ ही बताया कि वीकेंड पर काम बढ़ जाता है.

बिहार का लिट्टी चिकनलिट्टी चोखा बेचने वाले धनंजय कुमार ने बताया कि लोगों को बिहार का लिट्टी चोखा खाना पसंद है. मैं पिछले 25 वर्षों से लिट्टी चोखा बेच रहा हूं. खास बात ये है कि अब तक सभी ने सिर्फ लिट्टी चोखा खाया था, लेकिन मैं लिट्टी चिकन भी बेचता हूं. लिट्टी के साथ स्पाइसी चिकन परोसा जाता है, जो काफी अलग कॉम्बिनेशन है. यह नोन वेज पंसद करने वालों को खूब भा रहा है.

फेमस लेमन सोडावीकेंड गली की शुरुआत में ही आदर्श नींबू सोडा शिकंजी की दुकान दिख जाएगी. यहां पर आपको कई प्रकार की फ्लेवर्ड शिकंजी पीने के लिए मिलेगी, जो कि आपको तरोताजा कर देगी. कुछ फ्लेवर जैसे लिमका, पाइनएप्पल, कोक, लीची युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. इसके अलावा स्पेशल फूलजहार शिकंजी है. फ्लेवर शिकंजी के दाम 40 रुपये से शुरू होकर 80 रुपये तक हैं.

स्वर्ण जयंती पार्क कैसे पहुंचेअगर आप भी वीकेंड गली में आकर अपना वीकेंड स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से रिक्शा या ऑटो की मदद से स्वर्ण जयंती पार्क पहुंच सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Food business, Ghaziabad News, Street Food, UP newsFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 11:52 IST



Source link

You Missed

41 Naxalites surrender in Chhattisgarh's Bijapur; 32 of them carried Rs 1.19 crore bounty
Top StoriesNov 26, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 41 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 32 के ऊपर 1.19 करोड़ रुपये का इनाम था

बीजापुर: चार्टिसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को 41 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 32 के सिर…

Scroll to Top