Last Updated:August 02, 2025, 18:11 ISTदेवरिया में तंत्र-मंत्र के चक्कर में 9 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बच्चे के दो सगे फूफा समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. तंत्र मंत्र के लिए सिपाही ने 9 साल के बच्चे की बली दी (image credit- canva)देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो आदमियों ने तंत्र-मंत्र और अमीर बनने के चाहत में एक नौ साल के बच्चे के साथ कुछ ऐसा किया. जिसे जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला ये है कि 16 अप्रैल की शाम करीब 6.15 बजे आरुष गोंड 9 साल का बच्चा अपने घर से खेलने निकला था. आरुष के पिता योगेश और हीरालाल नाइजीरिया में नौकरी करते हैं. योगेश का 9 साल का बेटा आरुष मां सरिता के साथ गांव में ही रहता था. वह 16 अप्रैल को लापता हो गया था. इसके बाद बच्चे के चाचा सोमनाथ ने भलुअनी थाने में भतीजे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
वहीं, जब 24 घंटे तक बेटे का कोई पता नहीं चला, तो 17 अप्रैल को मां सरिता ने यह बात अपने पति योगेश और देवर हीरालाल को बताई. इसके बाद बच्चे के पिता और चाचा इंडिया रवाना हो गए.
फूफा ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में की हत्याइसी बीच पुलिस को शक हुआ कि बच्चे की तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसके सगे फूफा ने ही हत्या की है. वह कॉन्स्टेबल भी है. क्योंकि कॉन्स्टेबल का मामा ओझा है और झाड़-फूंक का काम करता था. यह पता चलते ही पुलिस ने कॉन्स्टेबल को पकड़ा. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
नहीं मिला शवकॉन्स्टेबल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके मामा जयप्रकाश और बच्चे के दूसरे फूफा शंकर को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बच्चे की हत्या कर बगीचे में दफन कर दिया था. इसके बाद सोमवार आधी रात को पुलिस पिपरा चंद्रभान पहुंची. वहां कई जगह पर खुदाई कराई लेकिन शव नहीं मिला. फिलहाल अभी शव की तलाश जारी है.Location :Deoria,Deoria,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 18:11 ISThomeuttar-pradeshतंत्र-मंत्र, 9 साल का बच्चा और बगीचा… अधिक पैसा कमाने के लिए, कॉन्स्टेबल…