Tamannaah Skin and Hair Care: खूबसूरत बने रहना हर कोई चाहता है और इसके लिए महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का स्किन केयर टिप (Skin Care tips) सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, तमन्ना भाटिया स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए चेहरे पर मॉर्निंग सलाइवा (बासी थूक) लगाती हैं. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. आइए, तमन्ना भाटिया का स्किन और हेयर केयर सीक्रेट जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Natural Remedies for Pimples: मुंहासे फोड़ने से बन जाएंगे बदसूरत, ये हैं पिंपल्स सही करने के 3 नैचुरल तरीके
Tamannaah Skin Care: पिंपल्स सही करने के लिए लगाती हैं थूकआम इंसान की तरह एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को भी पिंपल्स की समस्या परेशान करती है. जो कि दाग-धब्बे और खूबसूरती में कमी का कारण बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए वह मुंहासों पर बासी थूक (Morning saliva) लगाती हैं. जिसमें पिंपल्स सूखाने की क्षमता होती है और उनके लिए यह नुस्खा काफी असरदार साबित होता है. अपने ब्यूटी सीक्रेट के बारे में इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना ने pinkvilla के इंटरव्यू में खुलासा किया था.
ये भी पढ़ें: Winters में छोटे बच्चों को बहुत सताती है ये दिक्कत, ऐसे रखना होगा खास ख्याल
Tamannaah Hair care: मजबूत बालों के लिए तमन्ना का हेयर केयर सीक्रेटखूबसूरती में चेहरे के साथ आपके बाल भी मायने रखते हैं. एक्ट्रेस रोजाना कई हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए उन्हें बालों की देखभाल बहुत करनी होती है. तमन्ना भाटिया अपने बालों पर नारियल तेल इस्तेमाल करती हैं. जो बालों को मजबूत बनाने के साथ मुलायम और शाइनी भी रखता है. इसके साथ ही, वह प्याज का रस भी अपनाती हैं.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कहती हैं कि अगर स्किन प्रॉब्लम्स बार-बार आपको परेशान कर रही हैं, तो बेहतर यह होगा कि आप किसी डॉक्टर से कंसल्ट करें. डॉक्टर आपकी त्वचा संबंधी समस्या का सटीक कारण पता करके सही समाधान बता पाएगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

