Uttar Pradesh

तालाब बनेंगे झील… शहरों की तर्ज पर होगा निर्माण, पक्षियों को मिलेगा नया आशियाना



अंजली शर्मा/कन्नौज: जनपद के एक गांव की जल्द तस्वीर बदलेगी. यहां विशाल तालाब को झील बनाया जाएगा. इसमें प्रकृतिक छटाओं के बीच पक्षियों का कलरव होगा. ग्रामीणों के टहलने और झील किनारे बैठने की भी बेहतर व्यवस्था होगी. जिले की दूसरी इस झील के निर्माण का कार्यजल्द शुरू कर दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द यह बन सके और यहां पर दूरदराज क्षेत्रो से आने वाले पक्षियों को एक अपना और नया ठिकाना मिल सके. ऐसे में यहां पर अब पर्यटन के अवसर बढ़ाने की संभावना भी होगी.

सदर ब्लाक के तेरारब्बू गांव में करीब 83 हेक्टेयर में यह तालाब फैला है. हर साल बारिश में इस तालाब के कारण किसानों के खेतों में कटान हो जाता है. इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. इसलिए प्रशासन ने इस तालाब का सौन्दरीकरण कर इसे झील बनाने का फैसला लिया है. झील के चारों तरफ पक्का निर्माण होगा इससे आसपास खेतों में भूमि कटान नहीं होगा. जल संचयन के साथ-साथ झील के पानी से पक्षियों का कलरव होगा. इससे पर्यावरण को भी पंख लगेंगे.


इस पक्षी को मिलेगा नया ठिकानाप्रदेश में इटावा के बाद कन्नौज जिले की धरती सारस बाहुल्य दूसरे नंबर पर आती है. मौजूदा समय में करीब 2600 के आसपास यहां पर सरसों की संख्या है, तेरारब्बू गांव के आसपास सरसों का अच्छा खासा कुनबा हमेशा बना रहता है. यहां झील बनने से सरसों की संख्या में इजाफा होगा और उनको एक नया ठिकाना भी मिलेगा. अभी तक लाख बहोसी ही पक्षी विहार में इन सरसों का बड़ा ठिकाना था.

जल्द शुरू होगा कामभूमि संरक्षण अधिकारी आर.के वर्मा ने बताया कि तालाब बनाने के लिए मेड बंदी का काम किया जा रहा है. अब यहां किसानों की बेहतर फसल होगी उत्पादन भी अधिक होगा. वहीं जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि सिंचाई और भूमि संरक्षण विभाग ने विभागीय मत से काम शुरू कर दिया है. शासन से बजट मिलते ही निर्माण कार्य में तेजी आएगी. वहीं इस झील के बन जाने के बाद यहां पर पक्षियों को नया ठिकाना भी मिलेगा. क्योंकि कन्नौज में लाख बहोसी पक्षी विहार में सर्दी के मौसम में विदेश के पक्षी यहां पर आते हैं ऐसे में अब शहर के पास इस झील में भी उन पक्षियों के आने की संभावना बढ़ेगी और उनको एक नया ठिकाना मिलेगा.
.Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 17:55 IST



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top