Uttar Pradesh

Taking God as my witness, I swear that I will not commit any fraud with tourists in any way” – News18 हिंदी



हरिकांत शर्मा/आगरा: ‘मैं ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि ताजमहल पर आने वाले किसी भी पर्यटक से कोई धोखाधड़ी नहीं करूंगा’. ताजमहल के साए में दशहरा घाट पर मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सैकड़ों की तादाद में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोग, गाइड होकर, वेंडर और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी ताज सुरक्षा पुलिस व पर्यटन पुलिस के आह्वान पर दशहरा घाट पहुंचे और पर्यटकों के हितों का ध्यान रखने के लिए शपथ ली. सभी ने लिखित शपथ पत्र भी भरे. साथ ही ताज सुरक्षा पुलिस का पर्यटक सुरक्षा अभियान भी शुरू हो गया है.

विश्व के कोने-कोने से खूबसूरत इमारत ताजमहल का दीदार करने के लिए हर साल हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक आगरा पहुंचने हैं. इन पर्यटकों की सुरक्षा का जिम्मा ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस पर है. कई बार होकर, वेंडर, गाइड बेवजह इन पर्यटकों को परेशान करते है. अपना सामान जबरदस्ती ऊंचे दामों में बेचते है. इन्हें लोकल भाषा में लपका कहा जाता है. ऐसे ही लपकों पर कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों का ताज सुरक्षा पुलिस ने कई वेंडर और होकर को जेल भेजा था. मैसेज सीधा साफ है कि अब पर्यटकों से किसी भी तरह की धोखाधड़ी, बदतमीजी और गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पर्यटकों से धोखाधड़ी करने पर जाना पड़ेगा जेलताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस का यह अभियान पर्यटकों के लिए है. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के दौरान पर्यटकों से अभद्रता और धोखाधड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां तक की जेल भी जाना पड़ेगा. ताजमहल के साए में दशहरा घाट पर होकर, वेंडर, दुकानदारों व्यापारियों ने शपथ ली कि ‘मैं पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा होने के नाते भगवान को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि सदैव पर्यटनों के हित में सर्वोपरि मानकर काम करूंगा’.

पर्यटकों को नहीं करेंगे बेवजह तंगएसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों से धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. पर्यटकों को गलत जानकारी देने और धोखाधड़ी की घटनाओं से पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों तक आगरा की छवि खराब होती है. अगर कोई भी दुकानदार होकर पर्यटकों से धोखाधड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि कोई भी पर्यटक अगर कुछ जानकारी पूछता है तो उसे सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए. आगरा पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस हमेशा पर्यटकों के हित के लिए कार्य करती रहेगी.
.Tags: Agra news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 19:58 IST



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

Scroll to Top