Uttar Pradesh

Taking God as my witness, I swear that I will not commit any fraud with tourists in any way” – News18 हिंदी



हरिकांत शर्मा/आगरा: ‘मैं ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि ताजमहल पर आने वाले किसी भी पर्यटक से कोई धोखाधड़ी नहीं करूंगा’. ताजमहल के साए में दशहरा घाट पर मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सैकड़ों की तादाद में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोग, गाइड होकर, वेंडर और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी ताज सुरक्षा पुलिस व पर्यटन पुलिस के आह्वान पर दशहरा घाट पहुंचे और पर्यटकों के हितों का ध्यान रखने के लिए शपथ ली. सभी ने लिखित शपथ पत्र भी भरे. साथ ही ताज सुरक्षा पुलिस का पर्यटक सुरक्षा अभियान भी शुरू हो गया है.

विश्व के कोने-कोने से खूबसूरत इमारत ताजमहल का दीदार करने के लिए हर साल हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक आगरा पहुंचने हैं. इन पर्यटकों की सुरक्षा का जिम्मा ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस पर है. कई बार होकर, वेंडर, गाइड बेवजह इन पर्यटकों को परेशान करते है. अपना सामान जबरदस्ती ऊंचे दामों में बेचते है. इन्हें लोकल भाषा में लपका कहा जाता है. ऐसे ही लपकों पर कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों का ताज सुरक्षा पुलिस ने कई वेंडर और होकर को जेल भेजा था. मैसेज सीधा साफ है कि अब पर्यटकों से किसी भी तरह की धोखाधड़ी, बदतमीजी और गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पर्यटकों से धोखाधड़ी करने पर जाना पड़ेगा जेलताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस का यह अभियान पर्यटकों के लिए है. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के दौरान पर्यटकों से अभद्रता और धोखाधड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां तक की जेल भी जाना पड़ेगा. ताजमहल के साए में दशहरा घाट पर होकर, वेंडर, दुकानदारों व्यापारियों ने शपथ ली कि ‘मैं पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा होने के नाते भगवान को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि सदैव पर्यटनों के हित में सर्वोपरि मानकर काम करूंगा’.

पर्यटकों को नहीं करेंगे बेवजह तंगएसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों से धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. पर्यटकों को गलत जानकारी देने और धोखाधड़ी की घटनाओं से पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों तक आगरा की छवि खराब होती है. अगर कोई भी दुकानदार होकर पर्यटकों से धोखाधड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि कोई भी पर्यटक अगर कुछ जानकारी पूछता है तो उसे सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए. आगरा पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस हमेशा पर्यटकों के हित के लिए कार्य करती रहेगी.
.Tags: Agra news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 19:58 IST



Source link

You Missed

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

Scroll to Top