Uttar Pradesh

ताजमहल के दीदार संग उठाएं गुजराती व्यंजनों का स्वाद, आगरा में शुरू हुआ 10 दिन का फूड फेस्टिवल



हाइलाइट्सआगरा में शुरू हुआ 10 दिन का गुजराती फूड फेस्टिवलगुजराती स्टाईल में थाली में परोसा जाएगा खानाआगरा. अगर आप आगरा घूमने के लिए अपने दोस्तो और परिवार के साथ आ रहे है, तो आप ताजमहल देखने के साथ ही यहां के मशहूर व्यंजनों के स्वाद तो लेंगे ही. लेकिन अब  गुजरात के फेमस व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे. क्योंकि, अब आपको एक ही छत के नीचे आगरा की मशहूर चाट और मुगलिया खाने के अलावा गुजराती खाने का स्वाद भी मिलेगा. खास बात यह है कि यह गुजराती खाना ज्यादातर मोटे अनाज से बनाया गया होगा.

आगरा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देसी और विदेशी सैलानी ताजमहल सहित अन्य इमारतों का दीदार करने के लिए आते है. ऐसे में आगरा के होटल स्वामियों के द्वारा आए दिन कुछ न कुछ नया किया जाता है, जिससे कि वह इस पल को हमेशा याद रख सके. इसी कड़ी में अब आगरा के होटल जेपी पैलेस के द्वारा एक अलग तरह के फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है. जिसको नाम दिया गया है गुजराती काठियावाड़ी थाली फूड फेस्टिवल. अब मेहमानों को एक ही छत के नीचे आगरा के मशहूर चाट और मुगलिया व्यंजनों के साथ ही गुजरात के मशहूर व्यंजनों का स्वाद मिलेगा और इस फूड फेस्टिवल में ज्यादातर व्यंजन मोटे अनाज से बना कर तैयार किए गए होंगे. आगरा की होटल जेपी पैलेस में 10 दिन के लिए गुजराती काठियावाड़ी थाली फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है. यह फूड फेस्टिवल 22 से 31 मार्च तक चलेगा. जिसको लेकर होटल के पात्रा रेस्टोरेंट को गुजराती थीम पर सजाया गया है, तो वही इस रेस्टोरेंट का स्टाफ भी गुजराती लुक में आपकी थाली में खाना परोसने का काम करेगा.

पर्यटक को ताजनगरी में मिले हर शहर के खाने का स्वादहोटल के ऑपरेशन वाइस प्रेसिडेंट हरि सुकुमार ने बताया कि प्रतिदिन हजारों पर्यटक आगरा आते है, उद्देश्य हमारा होता है कि उनको आगरा के मशहूर खाने और चाट के साथ अलग अलग राज्यों के खाने का भी स्वाद मिल सके. खास तौर पर विदेशी पर्यटकों तक इस खाने का स्वाद पहुंच सके. इसी को लेकर अब गुजराती फूड फेस्टिवल की शुरुआत की है. विदेशी पर्यटकों के सामने गुजराती स्टाईल में हमारे कर्मचारी खाना परोसेंगे और वह इस खाने का स्वाद लेंगे तो इससे आगरा के अलावा अन्य राज्यों के व्यंजनों के बारे में उन्हें पता चलेगा. लेकिन खास बात यह है कि इस फूड फेस्टिवल में ज्यादातर व्यंजन हम मोटे अनाज से बना रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा को मोटे अनाज को इस्तेमाल करने की बात कही थी, अब उसी मोटे अनाज के व्यंजनों का स्वाद  हम देसी और विदेशी पर्यटकों को देंगे.

गुजरात से बुलाई गई कई शेफों की टीमहोटल के एक्जीक्यूटिव शेफ अजय माथुर ने बताया कि इस फूड फेस्टिवल के लिए हमने स्पेशल गुजरात से 4 शेफों की टीम को बुलाया है. होटल के रेस्टोरेंट को गुजराती थीम पर सजाया गया है. जब मेहमान रेस्टोरेंट में आ रहा है उसको सबसे पहले गुजरात के कल्चर के बारे में नृत्य के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है, उसके बाद उसको गुजरात के मशहूर व्यंजनों का स्वाद दिया का रहा है.
.Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 06:54 IST



Source link

You Missed

India, US to hold trade talks amid tariff row, strain over Russian oil purchases
Top StoriesSep 15, 2025

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद और रूसी तेल खरीद के कारण तनाव के बीच व्यापार चर्चाएं होंगी ।

अमेरिकी और भारतीय कारोबारी बाधाओं को दूर करने के लिए वार्ता जारी रहेगी। इस वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल…

SC extends protection to Siddharth Varadarajan, others from coercive action
Top StoriesSep 15, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धार्थ वरदराजन और अन्य को जबरन कार्रवाई से बचाव की व्यवस्था बढ़ा दी

असम पुलिस के खिलाफ उच्चतम न्यायालय ने कोई जबरदस्ती की कार्रवाई करने से रोक दिया है। उच्चतम न्यायालय…

Owaisi questions FIR lodged against Imam from Bihar for staying at MP mosque without informing police
Top StoriesSep 15, 2025

ओवैसी ने बिहार के इमाम के खिलाफ पुलिस को सूचित न करने के बिना एमपी मस्जिद में रहने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बारे में सवाल उठाए हैं।

क्षेत्रीय पुलिस ने मामला दर्ज किया क्योंकि मस्जिद का देखभालकर्ता बिहार से इमाम को मस्जिद में लगभग एक…

Scroll to Top