Uttar Pradesh

ताजमहल के अंदर गंगा जल चढ़ाने वाले युवक रिहा, मथुरा में हुआ जोरदार स्वागत, दोनों के हैं ये नाम

मथुरा. यूपी के मथुरा के रहने वाले और हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ताओं को आगरा पुलिस ने ताजमहल पर सावन महीने में गंगा जल चढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया था. वह रिहा होकर आज मथुरा पहुंचे हैं. जहां हिंदूवादी लोगों ने दोनों युवकों का जोशीला स्वागत किया. मथुरा के मंडी चौराहा के रहने वाले श्याम और गोवर्धन रोड के रहने वाले विनेश ने 3 अगस्त को आगरा में ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए गंगा जल से अभिषेक कर दिया था. इसके बाद आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर श्याम और विनेश को आगरा जेल भेज दिया था.28 दिन बाद आए जेल से बाहर3 अगस्त से आगरा जेल में बंद श्याम और विनेश का मामला न्यायालय में चला. हिंदू महासभा की छाया गौतम ने मामले की पैरवी कोर्ट में की. जिसके बाद कोर्ट ने श्याम और विनेश को 22 अगस्त को जमानत दे दी. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद 30 अगस्त की देर शाम दोनों को जेल से रिहा किया गया और आज दोनों मथुरा पहुंचे.ये है पूरा मामलाहिंदूवादी संगठन के दो युवकों ने सावन महीने के चलते ताजमहल में गंगा जल चढ़ाया था. दोनों युवकों ने पानी की बोतल में गंगाजल भरकर ले कर गए थे और ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया था. ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनों युवकों ने बोतल में भरा हुआ गंगाजल अंदर जाकर चढ़ाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. साथ ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया था कि दोनों युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है, एक लीटर की बोतल में गंगाजल लेकर आए थे. क्योंकि ये तेजोमहालय शिव मंदिर है. जिसके बाद सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया था. सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया था.FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 20:39 IST

Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

महामना जयंती: जब निजाम ने अहंकार में उछाल दी थी जूती, मदन मोहन मालवीय ने बीच बाजार कर दी नीलाम, फिर जन्मा BHU

वाराणसीः इतिहास के पन्नों में कुछ किस्से ऐसे दर्ज होते हैं, जो बताते हैं कि स्वाभिमान और लक्ष्य…

Scroll to Top