Last Updated:May 13, 2025, 09:33 ISTTaj Mahal News: अगर आप ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए. दरअसल अब ताजमहल के लॉकर रूम तक बड़े बैग ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब आपको अपने बैग व अन्य भारी सामान घर पर ही छोड़कर …और पढ़ेंX
ताजमहलहाइलाइट्सताजमहल के लॉकर रूम में बड़े बैग प्रतिबंधितसुरक्षा कारणों से ताजमहल की सुरक्षा सख्त की गईपर्यटकों को छोटे बैग ही लाने की सलाहआगरा:- अगर आप ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सुरक्षा कारणों के चलते अब ताजमहल के लॉकर रूम तक बड़े बैग ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे अपने बैग व अन्य भारी सामान घर पर ही छोड़कर आएं, क्योंकि अब ताजमहल परिसर के पास बने लॉकर रूम में केवल छोटे बैग ही रखने की अनुमति होगी.
लॉकर रूम मुख्य गुंबद के बेहद करीबताज सुरक्षा प्रभारी एसीपी अरीब अहमद ने जानकारी दी कि ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर बने लॉकर रूम, स्मारक के काफी करीब हैं. अब तक पर्यटक यहां अपने छोटे-बड़े बैग रखते थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और ताज की संवेदनशीलता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालात सामान्य होने पर यह सुविधा दोबारा शुरू की जा सकती है.
सुरक्षा के किए गए अतिरिक्त इंतजामएसीपी अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा को अब और सख्त कर दिया गया है. हाल ही में एक मॉकड्रिल भी आयोजित की गई थी. बैरिकेड पर चेकिंग को सघन किया गया है और पूरे परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा क्राइम इन्वेस्टिगेशन विंग की एक टीम बनाई गई है जो संदिग्ध विदेशी पर्यटकों पर नजर रखेगी.
फर्जी वीडियो से बढ़ी थी चिंताहाल ही में सोशल मीडिया पर ताजमहल की एक फेक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें ताज की गुंबद पर आग लगती दिखाई गई थी. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया था और इसे साजिद नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस मामले में पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshताजमहल घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो घर पर ही छोड़कर आएं ये चीज, नहीं तो…..