ताजमहल घूमने गई फैमिली, बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर कार में छोड़ा, तड़पता देखकर लोगों के उड़े होश

admin

authorimg

Last Updated:July 17, 2025, 22:34 ISTAgra Latest News: आगरा में ताजमहल घूमने आए एक परिवार की अमानवीय हरकत ने सबको चौंका दिया. परिवार ने अपने बुजुर्ग सदस्य को कार में बंद कर ताजमहल घूमने निकल गए, जिससे बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई. मामला सामने आने पर प…और पढ़ेंबुजुर्ग की मदद करते लोग. आगरा. उत्तर प्रदेश में आगरा के ताजमहल में एक शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है. ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने बुजुर्ग सदस्य को कार में बंद कर पार्किंग में छोड़ दिया और खुद स्मारक देखने निकल गए. कार में गर्मी और घुटन के चलते बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई. यह मामला ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग का है, जहां महाराष्ट्र नंबर प्लेट वाली एक कार में सात सदस्य सवार थे, चार महिलाएं और तीन पुरुष. पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद परिवार के लोगों ने बुजुर्ग के हाथ गमछे से बांध दिए और बिना परवाह किए कार को बंद करके चले गए.

बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर पार्किंग कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पर्यटन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पर्यटन पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला. बुजुर्ग को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि तभी परिवार के लोग लौट आए और बुजुर्ग को जबरन वापस कार में बैठाकर वहां से रवाना हो गए.

क्या होगी कार्रवाई?इस घटना ने पर्यटन स्थल पर सुरक्षा और मानवता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. केवल अपने सैर-सपाटे की खातिर एक बुजुर्ग की जान जोखिम में डाल देना न केवल गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि समाज के लिए भी एक शर्मनाक उदाहरण है. स्थानीय प्रशासन और पर्यटक पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है.

अधिकारी ने पूरे मामले पर क्या कहा?पर्यटन निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र से आया एक परिवार ताजमहल घूमने पहुंचा था. परिवार के लोगों ने बुजुर्ग की असहाय हालत को देखते हुए उन्हें कार में ही बंद कर दिया था. बाद में हालत बिगड़ने पर कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला गया.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Agra,Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshताजमहल घूमने गई फैमिली, बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर कार में छोड़ा

Source link