आगरा. विश्व की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल (Taj Mahal) पर इन दोनों एक कीड़े का हमला हो चुका है. इस कीड़े ने संगमरमरी शाहकार की दूधिया सफेद इमारतों को काला और हल्का हरा कर दिया है. यह कीड़ा यमुना (Yamuna River) के दलदल में से निकलकर यमुना किनारे वाले ताजमहल के हिस्से पर चिपक जाता है. इस कीड़े का नाम गोल्डी कायरोनोमस (Goldie Chironomus Worm) है. यमुना की तरफ वाले आर्च और मुख्य गुंबद की जालियों पर भी यह पनपने लगा है. पर्यटक भी इसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं.कहां से और कैसे पनप रहा यह कीड़ा?भारतीय पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि गोल्डी कायरोनोमस कीड़ा तालाबों, नदी और दलदल में पनपता है. जहां पानी कई दिनों से रुका होता है, उस हिस्से में यह कीड़ा पनपता है. यही वजह है कि यह कीड़ा यमुना नदी से ताजमहल के पीछे वाले हिस्से की दीवारों, जालियों पर चिपक कर संगमरमरी इमारतों को बदरंग कर रहा है. हालांकि अमूमन यह कीड़ा बरसात के दिनों में देखा जाता था, लेकिन इस बार यह समय से पहले आ गया है.ताजमहल को नहीं है नुकसान, समय-समय पर होती है सफाईपटेल ने फोन पर बताया कि इस कीड़े से ताजमहल की दीवारों को कोई खास नुकसान नहीं है. हालांकि कुछ समय के लिए दीवारों का कलर बदल जाता है. समय-समय पर इस कीड़े की नार्मल पानी और कपड़े से सफाई की जाती रहती है. जब बरसात के दिनों में नदी में पानी अच्छी मात्रा में बहता है, तो खुद ब खुद यह कीड़ा बहकर चला जाता है. पटेल की मानें तो ताजमहल को इस कीड़े से कोई नुकसान नहीं है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 19:46 IST
Source link
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

