Last Updated:August 08, 2025, 23:36 ISTSafety precautions for floods : देश में मूसलाधार बारिश हो रही है और कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन तो लगा रहता ही है, हमें भी कुछ सावधानियां अपनानी चाहिए. पीलीभीत. उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला बाढ़ के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. शारदा नदी के बढ़े जलस्तर के चलते शारदा से सटे इलाकों में अमूमन हर साल एक से भी अधिक बार बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. ऐसे में आने वाले समय में आपातकालीन परिस्थितियों में खुद को कैसे सुरक्षित रखना है, इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. हाल ही में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थिति चिंताजनक हो गई थी. बनबसा बैराज से लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज दो मीटर दूर रह गया था. नदी का जलस्तर कुछ कम होने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस तो ली है, मगर कटान के कारण किसान काफी परेशान हैं.
तैयारियां तेज
लगातार बारिश और बाढ़ की संभावना देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही बाढ़ से बचाव की तैयारियां और टिप्स देने शुरू कर दिए हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें संवेदनशील इलाकों में कैंप कर रही हैं. इन इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को संभावित बाढ़ के दौरान अमल में लाए जाने वाले सुरक्षात्मक कदमों की जानकारी भी दी जा रही है. बाढ़ भले यूपी की हो या बिहार में, ये टिप्स सभी के काम आने वाले हैं.
ये टिप्स बचाएंगे जान
अगर आपके इलाके में भी बाढ़ जैसे हालात हैं या आपका घर नदी के नजदीक है तो बरसात के मौसम में उफनाई नदी के किनारे जाने से बचें. नदियों के किनारे रहने वाले लोग बाढ़ के खतरे को भांपते हुए पहले से ही अपात परिस्थितियों में शरण लेने के लिए ऊंचे स्थानों को चिन्हित कर लें. अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को वाटरप्रूफ बैग में सुरक्षित स्थान पर रखें. बाढ़ के दौरान बिजली का मेन स्विच और गैस रेगुलेटर को बंद रखें. बाढ़ के दौरान चिकित्सकीय सहयोग मिलना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में पीने का पानी, जरूरी दवाएं और खाने की सामग्री साथ रखें. पीलीभीत के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले के हालात बिल्कुल सामान्य हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी अपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. स्थानीय लोगों के सुझाव पर भी लगातार अमल किया जा रहा है.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 23:36 ISThomelifestyleमौत के मुंह से खींच लाएगी ये ट्रिक्स, बाढ़ग्रस्त इलाकों में यही आखिरी रास्ता